Indian Navy में 10वीं पास के लिए निकली भर्ती, मिलेगी अच्छी सैलरी
भारतीय नौसेना (Indian Navy) में ट्रेड्समैन मेट (Tradesman Mate) के पदों पर भर्ती निकाली गई है. ईस्टर्न नेवल कमांड (Eastern Naval Command), वेस्टर्न नेवल कमांड (Western Naval Command) और सदर्न नेवल कमांड (Southern Naval Command) में 1159 पदों पर वैकेंसी है.

इंडियन नेवी में नौकरी करने का शानदार मौका (फोटो - रॉयटर्स)
7th pay commission: भारतीय नौसेना (Indian Navy) में ट्रेड्समैन मेट (Tradesman Mate) के पदों पर भर्ती निकाली गई है. ईस्टर्न नेवल कमांड (Eastern Naval Command), वेस्टर्न नेवल कमांड (Western Naval Command) और सदर्न नेवल कमांड (Southern Naval Command) में 1159 पदों पर वैकेंसी है. ऑनलाइन आवेदन (online application ) की शुरुआत 22 फरवरी 2021 को सुबह 10 बजे से होगी. ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 07 मार्च 2021 (शाम 5 बजे) है. इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार भारतीय नौसेना के भर्ती पोर्टल joinindiannavy.gov.in के जरिए आवेदन कर सकेंगे.
पदों का विवरण Description of posts
ईस्टर्न नेवल कमांड- 710 पद
वेस्टर्न नेवल कमांड- 324 पद
सदर्न नेवल कमांड- 125 पद
कुल पद- 1159
वेतन - मैट्रिक्स लेवल 1 (Salary - Matrix Level 1) (18000 रुपये - 56900 रुपये )
TRENDING NOW

बिना एक भी टिकट बेचे पैसेंजर्स से कमा लिए ₹2.70 करोड़, जानें कैसे सेंट्रल रेलवे ने कर दिया ये कारनामा

वीकेंड में इस कंपनी को महाराष्ट्र सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 265% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर

Income Tax के रडार पर हैं 40 हजार टैक्सपेयर्स, जानिए इन्होंने की क्या गलती, जिसके चलते होने वाली है कार्रवाई!

45 के करीब पहुंच गई है उम्र और अब तक नहीं की रिटायरमेंट प्लानिंग? ये तरीका आजमाइए, 60 तक जोड़ लेंगे सवा करोड़ से ज्यादा
ये होनी चाहिए एजुकेशन This should be education
कैंडिडेट को कम से कम 10वीं पास होना चाहिए साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI का सर्टिफिकेट होना चाहिए\
ये है ऐज लिमिट This is age limit
उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
अधिकतम आयु सीमा में एससी/एसटी को 05 साल, ओबीसी को 03 साल की छूट मिलेगी.
सामान्य वर्ग के दिव्यांग को 10 वर्ष, ओबीसी वर्ग के दिव्यांग को 13 वर्ष, एससी/एसटी वर्ग के दिव्यांग को 15 वर्ष की छूट मिलेगी.
आयु की गणना 7 मार्च 2021 से की जाएगी.
इस तरह होगा सेलेक्शन Selection will be like this
स्क्रीनिंग, कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन.
ये है एप्लीकेशन फीस This is application fee
सामान्य/ओबीसी/EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- 205 रुपये
एससी, एसटी, महिला वर्ग व दिव्यांग - कोई शुल्क नहीं
यहां देखें ऑफीशियल नोटिफिकेशन
http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10702_92_2021b.pdf
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
12:34 PM IST