7वां वेतन आयोग : 15 अगस्त के बाद 52 लाख सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी
केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों को इस समय 12% महंगाई भत्ता (DA) मिल रहा है. यह जनवरी 2019 में लागू हुआ था. अब सरकारी कर्मचारियों को जुलाई 2019 में DA बढ़ोतरी का इंतजार है.
केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों को इस समय 12% महंगाई भत्ता (DA) मिल रहा है. यह जनवरी 2019 में लागू हुआ था. अब सरकारी कर्मचारियों को जुलाई 2019 में DA बढ़ोतरी का इंतजार है. अभी इसका ऐलान नहीं हुआ है. हालांकि ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के ताजा आंकड़ों के हिसाब से इस बार DA में 5% बढ़ोतरी की उम्मीद है. जानकारों की मानें तो DA बढ़ने का ऐलान अगस्त में न होकर त्योहारी सीजन में होगा यानि सितंबर-अक्टूबर में. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा है कि सरकार DA बढ़ाने का ऐलान अगस्त में ही कर सकती है.
6 माह पर बढ़ता है DA
DA की गणना करने वाले इलाहाबाद (यूपी) स्थित एजी ऑफिस ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष हरीशंकर तिवारी ने 'जी बिजनेस' डिजिटल को बताया कि केंद्र सरकार हर 06 माह में DA बढ़ाने का ऐलान करती है. ऐसा AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के हिसाब से होता है. इस बार DA 5 प्रतिशत बढ़ना तय है. इसका ऐलान सितंबर या अक्टूबर में होने की उम्मीद है.
इस बार 5% लगेगा DA
लेवल | न्यूनतम बेसिक पे | बढ़ोतरी (5% DA बढ़ोतरी के साथ) (रु. में) |
लेवल 1 | 18000 | 900 |
लेवल 2 | 19900 | 995 |
लेवल 3 | 21700 | 1085 |
लेवल 4 | 25500 | 1275 |
लेवल 5 | 29200 | 1460 |
इंक्रीमेंट के बाद बदल जाता है बेसिक
हरीशंकर तिवारी ने बताया कि 5 फीसदी DA बढ़ने के आधार पर कम से कम 900 रुपए प्रति माह की बढ़ोतरी होगी. लेकिन जिन कर्मचारियों का प्रमोशन हो चुका है उनकी बेसिक पे भी पहले से बढ़ चुकी है. उनके DA का कैलकुलेशन अलग होगा.
33 प्रमोशन मिलेंगे
मसलन अगर कोई कर्मचारी 33 साल सरकारी सेवा में रहता है तो माना जाता है कि उसे पूरी नौकरी में 33 प्रमोशन मिलेंगे. इस हिसाब से उनका DA उनकी मौजूदा बेसिक सैलरी पर तय होगा. जो कर्मचारी सरकारी सेवा में 5 साल पूरे कर चुके हैं. उनकी बेसिक पे करीब 20300 रुपए प्रति माह होगा. इस आधार पर उन्हें 1015 रुपए प्रति माह का फायदा होगा.