7th Pay Commission: CRPF में कई पदों पर सरकारी नौकरी निकली हैं. योग्य उम्मीदवार इस वैकेंसी (CRPF Head Constable 2020) पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 मार्च 2020 है. इस वैकेंसी में पुरुष और महिला दोनों के लिए ही वैकेंसी निकली है. आवेदन के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल साइट पर भी विजिट कर सकते हैं. आइए आपको इस वैकेंसी के बारे में डिटेल में बताते हैं-

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पद का नाम

विभाग ने CRPF Head Constable के लिए वैकेंसी निकला हैं.

पदों की संख्या

CRPF हेड कांस्टेबल ने कुल 1412 पदों पर वैकेंसी निकाली है.

हेड कॉन्सटेबल पुरुष के लिए देखिए कितनी वैकेंसी निकली हैं-

  • जनरल श्रेणी के पुरुष के लिए 1031 वैकेंसी
  • एससी श्रेणी के पुरुष के लिए 200 वैकेंसी
  • एसटी श्रेणी के पुरुष के लिए 100 वैकेंसी

महिलाओं के लिए पदों की संख्या-

  • इसके अलावा जनरल श्रेणी की महिलाओं के लिए 63 वैकेंसी निकली हैं.
  • वहीं, एससी श्रेणी की महिलाओं के लिए 12 वैकेंसी निकली हैं.

जरूरी तारीखें

इस वैकेंसी पर आवेदन शुरू होने की तारीख - 07 फरवरी 2020

आवेदन करने की आखिरी तारीख - 06 मार्च 2020

लिखित एग्जाम की तारीख - 19 अप्रैल 2020

पे-स्केल

इस वैकेंसी में उम्मीदवारों को 7th CPC के लेवल 4 के तहत सैलरी मिलेगी. यानी आपको हर महीने 25,500 रुपए से लेकर 81,100 रुपए तक सैलरी मिलेगी. 

आयु सीमा

इस वैकेंसी में आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा 32 साल होनी चाहिए. आयु की गणना 1 अगस्त 2019 के आधार पर की जाएगी.

योग्यता

इस वैकेंसी पर आवेदन करने के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं का सर्टिफिकेट होना जरूरी है. 

कैसे होगा सेलेक्शन

उम्मीदवारों को सेलेक्शन लिखित परीक्षा, फ‍िज‍िकल मेजरमेंट, फ‍िज‍िकल एफ‍िशि‍एंसी टेस्‍ट, टेस्‍ट‍िमोन‍ियल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा. चयन‍ित उम्‍मीदवारों को LDCE कोर्स में जाना होगा और उन्‍हें दो साल के प्रोबेशन पीर‍ियड में रहना होगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

यहां से चेक कर सकते हैं ऑफिशियल नोटिफिकेशन

इस वैकेंसी के ऑफिशियल नोटिफिकेश के लिए आप इस लिंक (https://crpf.gov.in/writereaddata/Portal/Recruitment_Advertise/ADVERTISE/1_189_1_Notification_of_HCGD-LDCE_EXAMINATION_2019.pdf) पर क्लिक कर सकते हैं. 

इसके अलााव आवेदन करने के लिए आप crpf.gov.in पर क्लिक कर सकते हैं.