7th Pay Commission: 12वीं पास के लिए भारतीय डाक में PA बनने का शानदार मौका, मिलेगा इतना वेतन
इंडियन पोस्ट में पोस्टल असिस्टेंट (Postal Assistant) पद पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की आयुसीमा 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
7th Pay Commission: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने डाक सहायक (Postal Assistant) के खाली पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. पोस्टल असिस्टेंट पदों के लिए 10 जनवरी तक अप्लाई किया जा सकता है. 12वीं पास कैंडिडेट्स इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
किसी भी मान्यता बोर्ड से 12वीं कक्षा पास कर चुके छात्र-छात्राओं के लिए कर्मचारी चयन आयोग भारतीय डाक में अधिकारी बनने का मौका दे रहा है. इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन, लिखित एग्जाम, इंटरव्यू और अनुभव के आधार पर किया जाएगा.
आयु सीमा एवं योग्यता
इंडियन पोस्ट में पोस्टल असिस्टेंट (Postal Assistant) पद पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की आयुसीमा 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. कैंडिडेट्स के पास 12वीं कक्षा का सर्टिफिकेट या आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही कैंडिडेट के पास कंप्यूटर की जानकारी भी होनी चाहिए.
7वें वेतन आयोग के मुताबिक वेतन
पोस्टल असिस्टेंट पद के लिए चुने गए कैंडिडेट्स को 7वें वेतन आयोग ( 7th Pay Commission) की सिफारिशों को मुताबिक लेवल-4 पर 25,500-81,100 रुपये का वेतनमान दिया जाएगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
चयन प्रक्रिया
पोस्टल असिस्टेंट पद के लिए कैंडिडेट्स के चुनाव के लिए एसएससी कंप्यूटर बेस्ड रिटन एग्जामिनेशन (टियर-1), डि्क्रिरप्टिव पेपर (टियर-2) और टाइपिंग टेस्ट/ स्किल टेस्ट (टियर-3) परीक्षा का आयोजन करेगा.
ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
भारतीय डाक के पोस्टल असिस्टेंट पद के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर रिजस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन कराने पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिलेगा. वेबसाइट के होमपेज पर लॉगइन सेक्शन में रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए रजिस्टर नाऊ लिंक पर क्लिक करें. लिंक क्लिक करने पर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा. इसमें अपना नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, ईमेल, पता व अन्य जानकारियां भरें.
अब आपको यहां अपना फोटो और साइन भी अपलोड करना होगा. पासपोर्ट फोटो की साइज 20 से 50 केबी तक होनी चाहिए. साइन फोटो का साइज 10 से 20 केबी होना चाहिए. ये सभी जानकारी भरने के बाद सब्मिट पर क्लिक कर दें. इस तरह आपको नया रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिल जाएगा.