7वां वेतन आयोग : DA बढ़ने के बाद आपकी सैलरी में होगी कितनी बढ़ोतरी? जानिए यहां
सरकारी कर्मचारियों के लिए 31 जुलाई खास दिन है. क्योंकि कुछ ही देर में उनके DA यानि महंगाई दर के बढ़ने का रास्ता साफ हो जाएगा.
सरकारी कर्मचारियों के लिए 31 जुलाई खास दिन है. क्योंकि कुछ ही देर में उनके DA यानि महंगाई दर के बढ़ने का रास्ता साफ हो जाएगा. दरअसल, लेबर डिपार्टमेंट All India Consumer Price Index (AICPI) के जून माह के आंकड़े जारी करेगी, जिसके आधार पर तय होगा कि सरकारी कर्मचारियों का DA कितना बढ़ेगा. हालांकि 'जी बिजनेस' ऑनलाइन ने सबसे पहले यह खबर दी थी कि केंद्र सरकार इस बार DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है.
5 फीसदी बढ़ोतरी भी संभव
यह भी संभव है कि 1 जुलाई 2019 से लागू होने वाला DA 5 फीसदी बढ़ जाए. डीए की गणना करने वाले एजी ऑफिस ब्रदरहुड, इलाहाबाद (Allahabad) के पूर्व अध्यक्ष और ऑल इंडिया ऑडिट एंड अकाउंट्स एसोसिएशन के असिस्टेंट सेक्रेटरी जनरल हरीशंकर तिवारी की मानें तो कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) में अप्रैल 2019 के आंकड़ों में महंगाई बढ़ी है.
अप्रैल के 312 के मुकाबले यह मई 2019 में बढ़कर 314 पर पहुंच गया है. जून 2019 के CPI इंडेक्स के आंकड़े अभी आने बाकी हैं, जो आज आएंगे.
लेवल 1 से 5 की इतनी बढ़ेगी सैलरी
अगर DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होगी तो एंट्री लेवल 1 के स्तर के अधिकारी की सैलरी में 720 रुपए प्रति माह की बढ़ोतरी तय है. लेवल 2 स्तर के एंट्री लेवल कर्मचारी की सैलरी में 796 रुपए प्रति माह बढ़ोतरी संभव है.
वहीं 868 रुपए प्रति माह की बढ़ोतरी लेवल 3 के कर्मचारी की सैलरी में होगी. लेवल 4 व लेवल 5 की सैलरी में क्रमश: 1020 रुपए और 1168 रुपए प्रति माह की बढ़ोतरी होगी.
AICPIN के आंकड़े
मंथ | AICPIN | DA% |
जनवरी | 307 | 13.39 |
फरवरी | 307 | 14.02 |
मार्च | 309 | 14.73 |
अप्रैल | 312 | 15.49 |
मई | 314 | 16.29 |
जून | ? | ? |