BSF में निकली 317 वैकेंसी, आवेदन से पहले चेक कर लें हर महीने कितनी मिलेगी सैलरी
7th Pay Commission: अगर आप भी बीएसएफ (BSF) में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF Recruitment 2020) ने 317 पदों पर आवेदन मांगे हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस वैकेंसी पर 15 मार्च 2020 तक अप्लाई कर सकते हैं.
7th Pay Commission: अगर आप भी बीएसएफ (BSF) में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF Recruitment 2020) ने 317 पदों पर आवेदन मांगे हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस वैकेंसी पर 15 मार्च 2020 तक अप्लाई कर सकते हैं. बता दें ये वैकेंसी सातवें वेतन आयोग के तहत निकली हैं. इस वैकेंसी उम्मीदवारों को अच्छी सैलरी दी जाएगी.
पदों की संख्या-
317
पदों का नाम-
विभाग की ओर से कई पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. इसमें एसआई (मास्टर), एसआई (इंजन ड्राइवर), एसआई (वर्कशॉप) और एचसी (मास्टर) जैसे कई पदों पर वैकेंसी निकली हैं.
पे स्केल-
ये सभी वैकेंसी सातवें वेतन आयोग के तहत निकली हैं-
- एसआई (मास्टर), एसआई (इंजन ड्राइवर) और एसआई (वर्कशॉप) - लेवल 6
- एचसी (मास्टर), एचसी (इंजन ड्राइवर), एचसी (वर्कशॉप)- लेवल 4
- सीटी (क्रू) - लेवल 3
मिलेगी इतनी सैलरी
बता दें कि इस वैकेंसी में चुने गए उम्मीदवारों को 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक सैलरी मिलेगी.
एजुकेशनल क्वॉलिफिकेशन
इच्छुक उम्मीदवारों के लिए पदों के अनुसार अलग-अलग एजुकेशनल क्वालिफिकेशन तय की गई है. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते है.
चेक करें ऑफिशियल वेबसाइट
इस वैकेंसी पर अप्लाई करने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट www.bsf.nic.in और www.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
- इन पदों पर आवेदन करने की न्यूनतम सीमा 25 साल तय की गई है.
- इस वैकेंसी पर आवेदन करने की अधिकतम सीमा 28 साल है.
जरूरी तारीखें
- आवेदन करने की तारीख - 15 फरवरी, 2020
- आवेदन करने की आखिरी तारीख - 15 मार्च, 2020
आवेदन शुल्क
- एसआई (मास्टर) पदों के लिए - 200 रुपए
- एसआई (वर्कशॉप) और एसआई (इंजन ड्राइवर) के लिए 200 रुपए
- एचसी (मास्टर), एचसी (वर्कशॉप), एचसी (इंजन ड्राइवर) और सीट (क्रू) के लिए - 100 रुपए
- एससी/एसटी और बीएसएफ कैंडिडेट वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क तय नहीं है.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए आप इस लिंक http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_19110_104_1920b.pdf पर क्लिक कर सकते हैं. यहां आपको वैकेंसी के बारे में पूरी डिटेल मिल जाएगी.