7th Pay Commission : 5000 सरकारी पदों पर निकली वेकैंसी, तारीख निकलने से पहले करें अप्लाई
अगर आप मेडिकल क्षेत्र में कॅरियर बनाने के इच्छुक हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर है. केंद्र सरकार का कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) 5,000 रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया में है.
अगर आप मेडिकल क्षेत्र में कॅरियर बनाने के इच्छुक हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर है. केंद्र सरकार का कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) 5,000 रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया में है. खास बात यह है कि जिन पदों पर भर्तियां होंगी वह 7वें वेतनमान के अनुरूप वेतन पाएंगे. यहां एंट्री लेवल पर पे 44900 रुपए होगी. साथ ही कर्मचारी को डीए, एचआरए और ट्रांसपोर्ट अलाउंस व अन्य भत्ते भी मिलेंगे. इससे शुरुआती वेतन 60 हजार रुपए महीने से अधिक बनेगा.
कहां-कहां निकली वैकेंसी
ESIC की वेबसाइट पर इसका नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. अलग-अलग राज्य में विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. जहां-जहां भर्तियां निकली हैं, उनमें असोम, बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, केरल, ओडिशा, पंजाब, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, झारखंड और कर्नाटक में वैकेंसी निकली है. श्रम मंत्री संतोष गंगवार के मुताबिक ESIC में नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है. करीब 5,000 रिक्त पद भरे जाने हैं.
कब तक कर सकते हैं आवेदन
21 दिसंबर को जारी हुए नोटिफिकेशन के मुताबिक अभ्यर्थी योग्यता के अनुसार 21 जनवरी 2019 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह अधिसूचना नई दिल्ली स्थित ESIC के मुख्यालय से जारी हुई है.
ऐसे करें आवेदन
> https://www.esic.nic.in/recruitments पर जाएं
> नोटिफिकेशन लिंक पर देखें
> इसमें ESIC के दिल्ली हेडक्वार्टर की ओर से 21 दिसंबर को नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
> उस लिंक पर क्लिक करें.
> इसमें अपने प्रदेश के आधार पर नोटिफिकेशन देखें.
> हर नोटिफिकेशन का लिंक अलग है, उसमें योग्यता, आवेदन की तिथि, परीक्षा कार्यक्रम और फीस के बारे में जानकारी दी गई है.