6th Pay commission : इन कर्मचारियों का DA 6% बढ़ा, मिलेगा 5 माह का एरियर
हरियाणा सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 6% की बढ़ोतरी की है.
हरियाणा सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 6% की बढ़ोतरी की है. ये वे कर्मचारी हैं जो 6ठे वेतन आयोग के तहत पूर्व संशोधित वेतनमान पा रहे हैं. अब इन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता मूल वेतन का 142 प्रतिशत से बढ़ाकर 148 प्रतिशत कर दिया गया है. यह बढ़ोतरी एक जुलाई 2018 से किया गया है.
पहले भी हुई थी बढ़ोतरी
वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यू के मुताबिक महंगाई भत्ते में इस बढ़ोतरी से सरकारी खजाने पर 12 करोड़ रुपये मासिक का बोझ पड़ेगा. इससे पहले सरकार ने 7वां वेतन आयोग के तहत सैलरी ड्रा कर रहे कर्मचारियों के डीए में दो फीसदी के बढ़ोतरी का ऐलान किया था. इस वृद्धि के कारण वित्तीय वर्ष 2018-19 में राज्य सरकार के खजाने पर 92.64 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ था.
कहां-कहां बढ़ा डीए
केंद्र सरकार के केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता दो फीसदी बढ़ाने के बाद कई राज्यों ने इसमें बढ़ोतरी का ऐलान किया था. उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के समान राज्य कर्मचारियों को एक जुलाई 2018 से बढ़ी हुई दर पर महंगाई भत्ता और 2017-18 के लिए 30 दिन बोनस भुगतान करने का फैसला किया था.
इसमें राज्य कर्मचारियों और सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों तथा कार्य प्रभारित कर्मचारियों को 1 जुलाई, 2018 से बढ़ी हुई दर पर महंगाई भत्ता स्वीकृत किए जाने का निर्णय लिया गया है.
एजेंसी इनपुट के साथ