it sector jobs News: कोरोना के कारण देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर के अलग-अलग हिस्सों में लोगों की नौकरियां गई. कोविड काल में कई कंपनियों को भी घाटा हुआ और उन्होंने वर्करों को निकाल दिया. कोरोना महामारी के कारण पिछले दो सालों में कई लोग बेरोजगार हुए. हालांकि, अब धीरे-धीरे देश की स्थिति समान्य हो रही है और चीजें वापस पटरी पर लौटती नजर आ रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि, इस दौरान भारत का एक राज्य ऐसा भी रहा जहां एक दो नहीं बल्कि 118 नई आईटी कंपनियां खोली गई. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बावजूद राज्य में सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. इस दौरान आईटी पार्क में 181 नई कंपनियां खुली और 10,000 से अधिक नई नौकरियां सृजित हुई.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें   

महामारी के दौरान 118 नई कंपनियां खुलीं

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि विकास से जुड़ी गतिविधियों, आईटी पार्कों पर ध्यान और सरकार की तरफ से दी गई विभिन्न रियायतों ने न केवल मौजूदा उद्यमियों को बरकरार रखने में मदद की, बल्कि नई कंपनियों को भी आकर्षित किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि महामारी के दौरान, 181 कंपनियों - टेक्नोपार्क में 41, कोच्चि स्थित इन्फोपार्क में 100 और कोझीकोड में साइबर पार्क में 40 -ने कामकाज शुरू किए.

10,400 नौकरियों के अवसर

उन्होंने कहा कि राज्य में इन कंपनियों के आने से 10,400 नौकरियों के अवसर सृजित हुए. विजयन ने जारी कई निर्माण गतिविधियों और क्षेत्र में नई परियोजनाओं का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि सरकार ने हाल ही में पेश राज्य के बजट में आईटी क्षेत्र के लिए कई कार्यक्रमों की घोषणा की है. इसमें कन्नूर में नया आईटी पार्क, कोल्लम में पांच लाख वर्ग फुट में आईटी सुविधा केंद्र और सेटेलाइट आईटी पार्क शामिल हैं.