NABARD ने एक बार फिर कई पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. सहायक प्रबंधक (ग्रेड ए) के पदों पर आवेदन निकाले गए हैं. अगर आप भी इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आवेदन कर दें. पदों पर आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 31 जनवरी 2020 है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक वेबासइट चेक कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

154 पदों पर निकाली वैकेंसी

बता दें कि NABARD ने 154 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. यह सभी वैकैंसी ए ग्रेड के लिए निकाली गई हैं. अगर आप भी इस वैकेंस के लिए अपने आप को योग्य मानते हैं तो आवेदन कर दें. 

पद का नाम

नावार्ड ने सहायक प्रबंधक के पद के लिए आवेदन मांगे हैं. 

मिलेगी इतनी सैलरी

इस वैकेंसी में उम्मीदवार को हर महीने 28150 रुपए से लेकर 55600 रुपए सैलरी मिलेगी.

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क की बात करें तो इस वैकेंसी के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए- 800 रुपए फीस तय की गई हैं.   

इसके अलावा SC, ST, PWD, Ex-S कैंडिडेट के लिए- 150 रुपए फीस तय की गई है. 

कैसे करें शुल्क का भुगतान

बात दें कि उम्मीदवार इस फीस का भुगतान करने के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

आयु सीमा  (01.12.2019 )

इस वैकेंसी पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल तय की गई है.

वहीं अगर अधिकतम आयु की बात करें तो वह 30 साल तय की गई है. 

महत्वपूर्ण तिथियां

बात दें कि इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 10 जनवरी 2020 से शुरू हो जाएगी.

वहीं ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 31 जनवरी 2020 है.

शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि- 31 जनवरी 2020 है

ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा (टेंटेटिव) की तिथि- फरवरी 2020 हो सकती है. इसकी तारीख अभी तक निश्चित नहीं की गई है. 

कैसे करें आवेदन

बात दें कि इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट https://www.nabard.org/ के माध्यम से  10.01.2020 से 31.01.2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

ऐसे होगा सलेक्शन

इस वैकेंसी का चयन ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा, ऑनलाइन मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार पर आधारित होगा.