Rapido ने इन शहरों में शुरू कर दी कैब सर्विस, ड्राइवर्स को मिलेगा जीरो कमीशन का फायदा, जानें कैसे
कैब एग्रीगेटर कंपनी रैपिडो ने दिल्ली समेत कई शहरों में कैब सर्विस को शुरू कर दिया है. कंपनी ने शुरुआत में 1 लाख फ्लीट का इस्तेमाल किया है, जिसे बाद में दूसरे शहरों में बढ़ाया जाएगा. इसके अलावा कंपनी ने ड्राइवर्स के लिए जीरो कमीशन की भी शुरुआत की है. यानी कि कैब के ड्राइवर्स को राइड के लिए कंपनी को नाममात्र का कमीशन देना पड़ेगा. Rapido अभी बाइक और ऑटो टैक्सी की सर्विस प्रोवाइड करती थी लेकिन अब कंपनी के पोर्टफोलियो में 4-व्हीलर सेगमेंट भी जुड़ गया है.