देशभर में लागू हुआ One Vehicle-One FASTag का नियम, आप पर कैसे पड़ेगा असर?

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) का 'एक वाहन, एक फास्टैग' नियम सोमवार से पूरे देश में लागू हो गया है. इसका उद्देश्य कई वाहनों के लिए एक फास्टैग के इस्तेमाल या एक वाहन से कई फास्टैग संबद्ध करने को हतोत्साहित करना है. अगर आपने भी एक फास्टैग से अपने कई व्हीकल्स को लिंक किया हुआ है तो आपका फास्टैग अब काम नहीं करेगा. NHAI यानी कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया का ये फैसला है. तो टोल प्लाज़ा क्रॉस करने से पहले ये वीडियो जरूर देखें और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.

Updated on: April 03, 2024, 04.43 PM IST,