कैसा है Mahindra का नया मिनी ट्रक Supro Profit Truck Excel? देखें फुल वीडियो

कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली देश की दिग्गज ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक और नया लाइट कमर्शियल व्हीकल लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने कुछ नए फीचर्स और ज्यादा पेलोड कैपिसिटी के साथ इस व्हीकल को लॉन्च किया है. सीएनजी वेरिएंट में कंपनी 750 किलो तो डीजल वेरिएंट में कंपनी 900 किलो का पेलोड दे रही है. इसके अलावा ये नया वाला मिनी ट्रक मौजूदा ट्रक से 20 हजार रुपए महंगा भी है. इस वीडियो में जानेंगे कि आपके जेब के लिए ये मिनी ट्रक कितना फिट है और सड़क पर चलने के लिए कितना सुरक्षित है?

Updated on: January 23, 2024, 06.15 PM IST,