फिर से चलेगी लूना! कंपनी ने लॉन्च कर दी E-Luna, जानिए कीमत से लेकर रेंज तक की डीटेल

इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी काइनेटिक ग्रीन ने भारतीय ऑटो बाजार में अपना दमदार मोपेड लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपनी पॉपुलर और लेजेंड बाइक Luna को एक बार फिर लॉन्च कर दिया है. इस बार कंपनी ने इस बाइक को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च किया है. काइनेटिक ग्रीन ने E-Luna को भारतीय बाजार में उतार दिया है. रेंज की बात करें तो ये बाइक सिंगल चार्ज पर 110 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है. इसकी टॉप स्पीड 50 kmph है और फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लेती है. इस बाइक पर आप 150 किलो तक का सामान लोड कर सकते हैं और इस बाइक का वजन 96 किलो है.

Updated on: February 08, 2024, 07.58 PM IST,