IIM Kashipur: ₹15 करोड़ की Funding, 3000 Jobs: जानिए IIM काशीपुर कैसे कर रहा Startups को प्रमोट?
फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट (फीड) और आईआईएम काशीपुर (IIM Kashipur) ने दो दिवसीय Agri startup expo के 7वें संस्करण ‘उत्तिष्ठ 2024’ का आयोजन हुआ. इसमें देशभर के 100 से भी ज्यादा स्टार्टअप ने हिस्सा लिया. साल 2023-24 में 13 कृषि केंद्रित स्टार्टअप्स को 1.30 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं और 2.89 करोड़ रुपए दिए गए हैं. वीडियो में जानिए आखिर IIM काशीपुर कैसे कर रहा है Startups को प्रमोट?