Bollywood, Business और Success- कैसी रही Swiss Military के MD Anuj Sawhney की जर्नी? I Exclusive I CXO Mantra
Written By: निकिता पाटीदार Updated: Thu, May 16, 2024 06:13 PM IST
Premium Lifestyle Products बनाने वाली कंपनी Swiss Military. जो लोगों तक Highest Quality Products Affordable Price में पहुंचाने का दावा करती है. 1984 में Switzerland से शुरू हुई इस कंपनी की 26 देशों में अपनी तगड़ी पकड़ है. Zee Business की खास पेशकश CXO मंत्रा के इस एपिसोड में हमने बुलाया इसी Swiss Military के Managing Director Anuj Sawhney को. Anuj से जानेंगे कैसे उन्होंने Bollywood की दुनिया को छोड़ Business की दुनिया में रखा अपना कदम. कैसे काम करता है Swiss Military? Challenges से लेकर Future Planning तक सब जानिए इस एपिसोड में. CXO मंत्रा क्या है? CXO मंत्रा Zee Business की खास पेशकश है जिसमें हम बुलाते हैं अलग - अलग कंपनियों के Management से जुड़े लोगों को. बात होती है न सिर्फ कंपनी के बारे में बल्कि उनकी जिंदगी से जुड़े अलग- अलग पहलुओं पर भी. ये Zee Business का नया शो है, जिसे आप हर 15 दिन में जी बिजनेस के यू-ट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, ट्विटर और Zee Business हिंदी की वेबसाइट पर आप देख सकेंगे.