Budget 2024: इंफ्रा की तेजी से भारत बनेगा विकसित? बजट एलानों पर नजर

Budget 2024: देश में चारों ओर काम चल रहा है. इंफ्रास्‍ट्रचर सेक्‍टर पर सरकार का भी फोकस है. दूसरी तिमाही में जीडीपी के आंकड़े देखें तो मैन्‍युफैक्‍चरिंग और कंस्‍ट्रक्‍शन सेक्‍टर की ग्रोथ डबल डिजिट में रही. इंफ्रा की रफ्तार बनाए रखने के लिए सरकार अंतरिम बजट में कुछ बड़े संकेत दे सकती है. वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण आगामी 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी. इंफ्रा मामलों के जानकार और उद्विक इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर एडवाइजर्स के फाउंडर एंड मैनेजिंग पार्टनर सुनीत कुमार माहेश्‍वरी का कहना है कि इंफ्रा में हमें लंबी अवधि का नजरिया रखना होगा. सरकारी खर्च के साथ-साथ प्राइवेट सेक्‍टर की स्‍पेडिंग भी इंफ्रा में बढ़ाने की जरूरत है.

Updated on: January 15, 2024, 06.35 PM IST,