Zomato ने शुरू की Quick Food Delivery, रेस्त्रां से मात्र 15 मिनट में आ जाएगा खाना
फूड डिलिवरी ऐप Zomato ने Quick Food Delivery Service शुरू कर दी है. जोमैटो अब रेस्त्रां से मात्र 15 मिनट में खाना आपके हाथ में पहुंचाएगा. अगर आप खाने-पीने के शौकीन हैं तो यहां पढ़ लें खबर की डीटेल्स.
अगर आप खाने-पीने के शौकीन है तो ये खबर आपके लिए हैं. ऑनलाइन फूड एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म Zomato ने Quick Food Delivery Service शुरू कर दी है. जोमैटो अब रेस्त्रां से मात्र 15 मिनट में खाना आपके हाथ में पहुंचाएगा. ये सर्विस अब जोमैटो ऐप पर लाइव हो चुकी है. ग्राहकों को जोमैटो की ऐप पर 15 मिनट डिलिवरी का ऑप्शन दिया गया है. इस सर्विस में उन आइटम्स की जानकारी भी दी गई है, जिन्हें आप सिर्फ 15 मिनट में मंगवा सकते हैं.
अभी इन जगहों पर मिलेगी सर्विस
हालांकि ये सुविधा ज़ोमैटो ऐप पर चुनिंदा ग्राहकों के लिए उपलब्ध है और फिलहाल मुंबई और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों के कुछ इलाकों में ही लाइव है. इसके अलावा इस सर्विस को कारगर बनाने के लिए Zomato ने रेस्त्रां को 2 किलोमीटर की सीमा तक सीमित कर दिया है. 15 मिनट में डिलिवरी वाली लिस्ट में उन आइटम्स को पेश किया गया है जो या तो रेडी-टू-ईट है या जिसे फटाफट तैयार किया जा सकता है.
अक्टूबर में स्विगी ने लॉन्च किया था 'बोल्ट'
बता दें कि इससे पहले Zomato की क्विक कॉमर्स यूनिट Blinkit ने 10 मिनट में फूड डिलिवरी के लिए Bistro के जरिए एंट्री की थी. हालांकि Bistro ने अभी काम करना शुरू नहीं किया है, लेकिन इसकी वेबसाइट पर बताया गया है कि यह 'हेल्दी जूस, स्नैक्स और मील्स' मिनटों में डिलिवर करेगा. वहीं स्विगी ने भी अक्टूबर 2024 में अपनी क्विक-डिलीवरी सेवा 'बोल्ट' को लॉन्च किया था. इस सर्विस की डिमांड इतनी तेजी से बढ़ी कि अब स्विगी के कुल फूड ऑर्डर्स में से 5% ऑर्डर्स बोल्ट के जरिए पूरे हो रहे हैं.
दो साल पहले ज़ोमैटो ने शुरू की थी 'Instant Service'
बता दें कि ज़ोमैटो ने दो साल पहले भी 10 मिनट में डिलिवरी सर्विस शुरू की थी, जिसे 'Instant' नाम दिया था, ज़ोमैटो ने जनवरी 2023 में 'Instant' सर्विस को दिल्ली, गुरुग्राम और बेंगलुरु में चलाने के बाद बंद कर दिया था. उसके बाद अब 15 मिनट डिलिवरी नाम से नई सर्विस शुरू की है.