Zee News AI Exit Poll: Lok Sabha 2024 Chunav के खास मौके पर Zee News ने अपनी AI Anchor Zeenia को लॉन्च किया. Zeenia एग्जिट पोल के सटीक अनुमान बता रही हैं. लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान खत्म होते ही पूरे देश की निगाहें नतीजों पर टिकी हुई हैं. रुझान आने शुरू हो गए हैं. Zee News की AI एंकर Zeenia ने सबसे सटीक आंकड़े बताकर सभी को चौंका दिया है. ZEE NEWS पहली बार अपने दर्शकों के लिए AI एग्जिट पोल लेकर आया है. यह एग्जिट पोल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल से तैयार किया गया है. इसका सैंपल साइज 10 करोड़ है. आइए जानते हैं ZEE NEWS के AI एग्जिट पोल में यूपी में किस दल को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जीनिया ने आंकड़े समझाए और इस तरह से बताए कि वो कोई और नहीं बता पाएगा. वो इसलिए क्योंकि Zeenia AI एंकर हैं. इनकी कोई विचारधारा नहीं है. इनका कोई पक्ष या विपक्ष नहीं है. इनका झुकाव ना तो मोदी की तरफ है ना राहुल की तरफ और ना ही केजरीवाल की तरफ. अब आप सोच रहे होंगे कि कौन हार रहा है, कौन जीत रहा है, यह Zeenia ने कैसे तय किया.

कैसे किया गया Analyze

ये एग्ज़िट पोल लोगों की राय के आधार पर तैयार किया है. इसके लिए Zeenia ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया है. फेसबुक पर 32 लाख से ज्यादा पोस्ट को analyze किया गया. 1000 से ज्यादा उम्मीदवारों की प्रोफाइल को ट्रैक किया गया. 10 करोड़ लोगों की राय को प्रोसेस किया है. जो तकनीक Zeenia ने यूज की है, वह 5 देशों में इस्तेमाल की जा चुकी है. अमेरिका, मेक्सिको, ब्राजील, अर्जेंटीना और साइप्रस के चुनाव में भी इस तकनीक का उपयोग किया जा चुका है.  अमेरिका में 2016 और 2020 के चुनाव में AI तकनीक से एग्जिट पोल किया, जो 80 परसेंट तक सटीक था. पहली बार भारत में ZEE NEWS के लिए ये टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.

एग्जिट पोल के आंकड़ों और ZEE न्यूज़ की जीनिया के अनुमान के मुताबिक मोदी सत्ता की हैट्रिक लगाने जा रहे हैं. यानी प्रधानमंत्री मोदी की लीडरशिप में NDA फिर बहुतम हासिल कर सकती है. कन्याकुमारी में साधना कर वापस लौटते ही प्रधानमंत्री मोदी ने सूत्रों के मुताबिक अधिकारियों से कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. बताया जा रहा है कि ये अगले 100 दिन के एजेंडे को लेकर बैठकें हुई हैं. इस दौरान कई अहम फैसलों पर मुहर लग रही है. खास बात ये भी है कि अगले 100 दिनों में जुलाई महीने में पूर्ण बजट भी पेश होना है. NSA अजित डोभाल की फिर नियुक्ति होनी है. नए आर्मी चीफ की भी नियुक्ति की जाएगी. इंटेलिजेंस ब्यूरो के डायरेक्टर्स और मेनिफेस्टों के वादों पर काम शुरू होना है.

पहली बार हो रहा है AI Exit Poll

जी न्यूज की AI एंकर Zeenia दर्शकों को डेटा के बारे में बता रही हैं. डेटा कलेक्शन और डेटा प्रोसेसिंग में AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. बता दें, जो आंकड़े ZEE NEWS दिखाएगा वो सर्वे एजेंसी के आंकड़े हैं. ये आंकड़े लोकसभा चुनाव का नतीजा नहीं हैं, सिर्फ़ एग्ज़िट पोल है. एग्ज़िट पोल के आंकड़ों और नतीजों में अंतर हो सकता है.