Zee Media के Krishi Manch मंच पर जुटेंगे देश के दिग्गज किसान और कृषि वैज्ञानिक
ज़ी मीडिया यूपी कृषि मंच में खेती-किसानी की आधुनिक तकनीकों, मशीनरी और योजनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा. किसानों स्वास्थ्य के लिए भी विशेष जांच शिविर लगाए जाएंगे.
ज़ी मीडिया (Zee Media) और गल्फ ऑयल (Gulf Oil) के साथ देश के प्रगतिशील किसानों के लिए एक अनूठा मंच प्रदान कर रहा है. Zee Media कृषि से जुड़ी तमाम कड़ियों चाहे उसमें किसान हों, कृषि वैज्ञानिक हों, आधुनिक तकनीक और किसान हित की सरकारी योजनाओं को एक मंच पर लाने का काम करता रहा है. 23 दिसंबर को पूरा देश किसान दिवस मनाएा. ऐसे में किसान दिवस के मौके पर ज़ी मीडिया यूपी कृषि मंच का आयोजन किया जा रहा है.
इस कड़ी में लखनऊ में एक बार फिर ज़ी मीडिया यूपी कृषि मंच पर खेती-किसान के दिग्गज जुटेंगे और कृषि से जुड़े हर पहलू पर चर्चा करेंगे और कृषि को एक नई दिशा देने का काम करेंगे. चूंकि उत्तर प्रदेश एक कृषि प्रधान राज्य है, इसलिए ज़ी मीडिया कृषि मंच की शुरूआत लखनऊ से हुई है.
मंच पर होने वाली चर्चाओं से निकालकर आने वाले मुद्दे और समाधान सरकार को हमारे किसान तथा कृषि से जुड़ी नीतियों को और ज्यादा सुगम और सशक्त बनाने में सहायक होते हैं. इस कार्यक्रम का आयोजन 19 दिसंबर, गुरुवार को किया जा रहा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
ज़ी मीडिया यूपी कृषि मंच में खेती-किसानी की आधुनिक तकनीकों, मशीनरी और योजनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा. किसानों स्वास्थ्य के लिए भी विशेष जांच शिविर लगाए जाएंगे. यहां किसान कृषि वैज्ञानिकों से सीधे संवाद कर अपनी समस्याओं को रख सकते हैं और उनका मौके पर ही समाधान हासिल कर सकते हैं.