#ZeeBusinessNumber1: ज़ी बिजनेस ने इतिहास रच दिया है. बजट जैसे बड़े इवेंट के दिन आपका चहेता चैनल ज़ी बिज़नेस सभी चैनलों पर भारी रहा. जी हां, बजट के दिन ज़ी बिजनेस नंबर 1 बिजनेस टीवी चैनल रहा. 1 फरवरी 2020 को जब देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही थीं, तब ज़ी बिज़नेस अपने दर्शकों को पल-पल की रिपोर्ट दे रहा था. दिग्गज विश्लेषकों का पैनल सुबह से ही ज़ी बिज़नेस पर बजट की बारीकियां समझा रहा था. यही वजह है कि दर्शक पूरे दिन ज़ी बिज़नेस के साथ बने रहे. यही वजह है कि आपका अपना चैनल सभी बिजनेस चैनलों में नंबर 1 पर रहा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1 फरवरी को ज़ी बिज़नेस का पूरे दिन 54 फीसदी मार्केट शेयर रहा. वहीं, बजट के दिन वित्त मंत्री के भाषण के वक्त 58 फीसदी के साथ सभी बिजनेस चैनल्स को पछाड़ते हुए नंबर 1 का तमगा हासिल किया. #ZeeBusinessNumber1 की बजट केवरेज को चैनल के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने लीड किया. इस दौरान एक्सपर्ट पैनल के साथ वो 12 घंटे से भी ज्यादा देर तक लाइव रहे. अनिल सिंघवी ने न सिर्फ इस दौरान बाजार पर चर्चा की बल्कि बजट का भी सटीक विश्लेषण किया. टैक्सपेयर की आवाज बने अनिल सिंघवी और ज़ी बिज़नेस की तारीफ खुद वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी की. उन्होंने अपने ट्विटर पर ज़ी बिज़नेस की डिमांड को शेयर भी किया था.

बजट हफ्ते की टीआरपी आने पर अनिल सिंघवी ने अपने पैनल में जुड़े मार्केट एक्सपर्ट का भी शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह दर्शक चैनल और मुझे को प्यार करते हैं, उसी तरह पैनल के सभी सदस्यों को भी प्यार देते हैं. ज़ी बिज़नेस के पैनल में शामिल एक्सपर्ट्स ने भी सभी दर्शकों का शुक्रिया अदा किया. अनिल सिंघवी ने माना कि जब इंडस्ट्री के दिग्गज नामों के साथ बजट को आसान भाषा में समझने का मौका मिलता है तो दर्शक सिर्फ ज़ी बिज़नेस देखते हैं.

बाजार, बिजनेस, इंडस्ट्री और इकोनॉमी के लिहाज से सबसे बड़े दिन ज़ी बिज़नेस देश का सबसे चहेता चैनल बना है. अनिल सिंघवी ने सभी दर्शकों के इस प्यार, भरोसे और समर्थन के लिए शुक्रिया अदा किया. सबसे खास बात यह है कि ज़ी बिज़नेस का बजट के दिन मार्केट शेयर बिजनेस के दो इंग्लिश चैनल के कुल मार्केट शेयर से भी ज्यादा रहा.