Zee Business के नाम एक और उपलब्धि- बेस्ट बिजनेस चैनल अवॉर्ड और बेस्ट कमोडिटी कवरेज के लिए सम्मानित
Zee Business के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. आपके पसंदीदा और देश के नंबर-1 बिजनेस चैनल ज़ी बिज़नेस को CPAI ने सम्मानित किया है.
Zee Business के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. आपके पसंदीदा और देश के नंबर-1 बिजनेस चैनल ज़ी बिज़नेस को CPAI ने सम्मानित किया है. कमोडिटी ब्रोकर्स के सबसे बड़े संघ CPAI ने Zee Business को बेस्ट बिजनेस न्यूज चैनल अवॉर्ड से नवाजा है. ज़ी बिज़नेस के लिए बेस्ट बिज़नेस चैनल का अवार्ड मार्केट गुरु और चैनल के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी को मिला. वहीं, कमोडिटी की कवरेज के लिए ज़ी बिज़नेस के कमोडिटी एडिटर मृत्युंजय कुमार झा को भी सम्मानित किया गया. अवॉर्ड सेरेमनी में इंडस्ट्री के 1000 से भी ज्यादा दिग्गज शामिल थे.
CPAI का 8वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन
Zee Business के लिए यह अवॉर्ड इसलिए भी अहम है क्योंकि, एक ही हफ्ते में चैनल के नाम ये दूसरा अवॉर्ड है. CPAI ने Zee Business को बेस्ट बिज़नेस चैनल अवार्ड से सम्मानित किया है. वहीं, NCDEX ने बेस्ट कमोडिटी कवरेज के लिए चैनल की प्रशंसा की है. 28 मई 2022 को CPAI ने दिल्ली के ले मेरिडियन में अपना 8वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
MoS Finance पंकज चौधरी रहे मुख्य अतिथि
वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे. उन्होंने सम्मेलन का उद्घाटन किया. पंकज चौधरी ने कहा, "हम आजादी के 75 वें वर्ष में हैं और पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने India 2.0 का विजन देखा है, जिसे साकार करने की पूरी क्षमता हमारे पास है." उन्होंने कहा- "मेक इन इंडिया के लिए DLT और ब्लॉक चेन जैसी नई टेक्नोलॉजी अपनाई जा रही हैं. फिनटेक कंपनियां तेजी से आगे बढ़ रही हैं. एक्सचेंज में नई कंपनियों एंट्री ले रही हैं. साथ ही वैश्विक निवेश के लिए गिफ्ट सिटी जैसा वन स्टॉप डेस्टिनेशन तैयार है. इससे कमोडिटी और कैपिटल मार्केट में तेजी आएगी और नए अवसर भी खुलेंगे."
MoS Defence and MoS Tourism, Ajay Bhatt
रक्षा राज्य मंत्री और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने CPAI को बधाई देते हुए कहा "CPAI निवेशकों को एजुकेट करने के लिए काफी प्रयास कर रहा है. नैतिकता के उच्चतम मानक का पालन करने के लिए अपने सदस्यों को प्रोफेशनल असिसटेंस, बेहतर मार्गदर्शन और उनकी क्षमताओं को बढ़ाने का प्रयास कर रहा है. निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से सिक्योरिटीज में ग्राहकों को व्यापार करने की सुविधा का ख्याल रख रहा है.
बड़ी ताकत बनकर उभरे रिटेल निवेशक: अनिल सिंघवी
Zee Business के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने कहा कि, 'साल 2020-21 में दुनिया ने सबसे खराब दौर देखा. ऐसे में हर बुरे का अच्छा पहलू भी होता है. जहां इन 2 साल में लाखों Demat अकाउंट खुले, जिसके साथ निवेश बढ़ा. वहीं Retail investor एक बड़ी ताकत बनकर उभरे.' 'हमारे पास दमदार सरकार, मजबूत Regulator हैं. अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के अवसर पर बाहरी निवेश पर निर्भरता के अलावा, अपने निवेश क्षमता को बढ़ाने की जरूरत है. पिछले कुछ सालों में नए निवेशकों की संख्या बढ़ी है.'
ज़ी बिज़नेस की नई मुहिम
अनिल सिंघवी ने कहा कि, 'ज़ी बिजनस ने नई मुहिम शुरू की है Education से Inclusion. हमें अपने दर्शकों के प्रति जिम्मेदारी का अहसास है. ऐसे में हम देशभर में निवेशकों को आसान भाषा में Financial Inclusion को समझाने के क्रम में आपका सहयोग चाहते हैं और आपके साथ काम करने को तैयार हैं.'
CPAI: दिग्गजों ने बढ़ाई शोभा
CPAI के इस प्रतिष्ठित इवेंट में कमोडिटी सेक्टर, डोमेन और इंडस्ट्री के दिग्गजों के अलावा CPAI के चीफ मेंटर अशोक अग्रवाल, नेशनल प्रेसिडेंट नरिंदर वाधवा, अल्टरनेट प्रेसिडेंट राजीव अग्रवाल और वाइस प्रेसिडेंट अजय गर्ग शामिल रहे.