फिर लहराया ZEE Business का परचम, कमोडिटी मार्केट में बेहतरीन कवरेज के लिए मिला गोविंद भाई पटेल मेमोरियल अवॉर्ड
Zee Business wins award: जी बिजनेस के कमोडिटी एडिटर मृत्युंजय कुमार झा को कमोडिटी बाजारों के अनुकरणीय कवरेज के लिए सम्मानित किया है.
Zee Business wins award: देश का शीर्ष बिजनेस चैनल और आपके पसंदीदा Zee Business ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. जी बिजनेस ने कमोडिटी मार्केट की कवरेज को एक बड़े सम्मान के साथ नवाजा गया है. चैनल पर कमोडिटी कवरेज (Commodities Coverage) के लिए ZEE Business के कमोडिटी एडिटर मृत्युंजय कुमार झा (Commodity Editor Mrituenjay Kumar Jha) को सम्मानित किया गया है. मृत्युंजय झा को गोविंद भाई पटेल स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
यह पहली बार है जब चैनल को गोविंद भाई पटेल मेमोरियल अवार्ड (Govind Bhai Patel Memorial Award) मिला है. उन्हें यह पुरस्कार आगरा में उद्योग के 1000 से अधिक दिग्गजों की उपस्थिति में दिया गया.
सुधांशु पांडे ने दिया अवार्ड
जी बिजनेस के मृत्युंजय झा को यह पुरस्कार खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण सचिव सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) ने दिया. यह पुरस्कार कमोडिटी बाजारों के अनुकरणीय कवरेज के लिए दिया गया. झा को SEA और GGN रिसर्च द्वारा सम्मानित किया गया.