PM मोदी के इस ऑफर से आप जीत सकते हैं 42 लाख रुपये, जानें क्या करना होगा
यह पहल इसलिए की जा रही है ताकि लोग सरकार को कोई इनोवेटिव आइडिया दे सके. सरकार का तर्क है कि इससे सरकार विभिन्न योजनाओं को बेहतर तरीके से अमल में ला सकेगी.
अगर आपके भी कुछ इनोवेटिव आइडिया है तो आप 42 लाख रुपये जीत सकते हैं. इस शानदार मौके की पेशकश केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से की गई है. दरअसल, केंद्र सरकार ने कारोबारी सुगमता यानी ईज ऑफ डूइंग बिजनेस ग्रैंड चैलेंज के तहत आम नागरिकों से आवेदन मंगाए हैं. यह पहल इसलिए की जा रही है ताकि लोग सरकार को कोई इनोवेटिव आइडिया दे सके. सरकार का तर्क है कि इससे सरकार विभिन्न योजनाओं को बेहतर तरीके से अमल में ला सकेगी.
विज्ञापन के बारे में जानकारी दी गई
केंद्र की मोदी सरकार ने इस चैलेंज में आवेदन करने संबंधी विज्ञापन स्टार्टअप इंडिया वेबसाइट पर जारी किया है. इसके अलावा सोशल मीडिया में भी स्टार्टअप इंडिया के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस विज्ञापन के बारे में जानकारी दी गई है. इसमें चुने गए इनोवेटिव आइडिया पर सरकार ईनाम देगी और यह रकम 42 लाख रुपये हो सकती है.
इस तरह होगा विजेता का चुनाव
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस ग्रैंड चैलेंज के तहत सरकार ने सात क्षेत्रों के लिए आम नागरिकों से आवेदन मंगाएं हैं. इनमें से हर एक क्षेत्र के शीर्ष-3 विजेताओं का चुनाव किया जाएगा. चैलेंज के नियम के मुताबिक, पहले विजेता को 3 लाख रुपए, दूसरे विजेता को 2 लाख और तीसरे विजेता को 1 लाख रुपए दिए जाएंगे. मनीभास्कर की खबर के मुताबिक, इस तरह सरकार इन अलग-अलग सातों कैटेगरी पर कुल 42 लाख रुपए का पुरस्कार प्रदान करेगी.
1 फरवरी को होगा विजेता का ऐलान
केंद्र सरकार की ओर से सात क्षेत्रों से अलग-अलग आवेदन मंगाए गए हैं, इनमें हैं- लाइसेंस एंड परमिट, एक्सपोर्ट एंड लॉजिस्टिक, प्रॉपर्टी इन्फॉर्मेशन सिस्टम और टैक्स फाइलिंग. अगर आपके पास इन क्षेत्र में प्रगति और सुधार के लिए कोई अच्छा सुझाव है, तो आप उसे इस माध्यम से सरकार के साथ साझा कर सकते हैं और आप नकद राशि ईनाम में जीत सकते हैं. सभी क्षेत्रों में विजेताओं की घोषणा 1 फरवरी 2019 को कर दिया जाएगा.