बॉलीवु़ड की सबसे सुंदर जोड़ी दीपिका पादुकोण और रनवीर सिंह हमेशा के लिए एक-दूसरे के होने जा रहे हैं. 14-15 नवंबर को ये दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दीपिका और रणवीर की शादी इटली के लेक कोमो में संपन्न होगी. यहां के विला देल बालबीएनलो (Villa del Balbianello) में शादी की सभी रस्में निभाई जाएंगी. दोनों ही इटली पहुंच चुके हैं. इटली में होने जा रही बॉलीवुड सितारों इस शादी पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं. ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की सगाई भी लेक कोमो में हुई थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

8.20 लाख रुपये किराया एक दिन का

जानकार बताते हैं कि यह बहुत ही महंगी शादी है. बॉलीवुडलाइफ डॉट कॉम की एक खबर के मुताबिक, जिस विला में रणवीर और दीपिका अग्नि को साक्षी मानकर एकदूसरे के होने जा रहे हैं, उस का एक दिन का किराया 8000-10000 यूरो (लगभग 8.20 लाख रुपये) है. और यह किराया भी घंटों के हिसाब से तय है. यह किराया केवल शादी और रिसेप्शन की जगह के लिए है. यह किराया शादी में शिरकत कर रहे मेहमानों की संख्या और शादी में इस्तेमाल की जाने वाली जगह के हिसाब से तय किया गया है. विला देल बालबीएनलो में होने जा रही दीपिका और रणवीर की शादी में केवल 80 मेहमानों को आमंत्रित किया गया है. 80 ज्यादा मेहमानों को यहां बुलाने की इजाजत नहीं है. इसके अलावा शादी और रिसेप्शन में लगने वाली कुर्सियों का किराया अलग से देना होगा. यहां एक कुर्सी का किराया 10 यूरो से अधिक है. 

विला देल बालबीएनलो में ब्याह-शादी आमतौर पर लोग्गिया में आयोजित होते हैं, जहां मेहमान एक गैलरी में खड़े होकर शादी के आयोजन को देख सकते हैं. शादी में फोन लाने की अनुमति नहीं होगी. यह इसलिए किया गया है कि शादी की तस्वीरें लीक न हो जाएं.

दो दिन चलेगी शादी की रस्म

चूंकि दीपिका पादुकोण दक्षिण भारतीय हैं और रणवीर सिंधी. इसलिए शादी दो रीति-रिवाजों से होगी. 14 नवंबर को कोंकणी रिवाज में और 15 को सिंधी रीति रिवाज से दीपिका और रणवीर की शादी संपन्न होगी. दोनों दिनों का मैन्यू भी अलग-अलग होगा. 

कैटरिंग का भुगतान अलग से

जगह के किराए के अलावा यहां कैटरिंग का भुगतान भी अलग से करना होगा. खासबात ये है कि इस विला में कुछ चुने हुए कैटर्स को भी काम करने की अनुमति है. आमतौर पर विला देल बालबीएनलो में आयोजित होने वाले केवल विवाह समारोह का किराया लगभग 3,000 यूरो (करीब ढाई लाख रुपये) है. इसमें न तो मेहमानों और यहां तक कि नव वर-वधु के ठहरने के लिए भी अलग से कमरे की व्यवस्था नहीं है. अगर यह समारोह तीन घंटे से अधिक चलता है तो हाउसकीपिंग के लगभग 300 यूरो का भुगतान अलग से करना होगा. इस विला में शादी समारोह के लिए फोटोग्राफी की भी व्यवस्था कराई जाती है. 

विला देल बालबीएनलो कोमो झील के एक छोटे से टापू पर स्थित है और यहां केवल नाव के द्वारा पहुंचा जा सकता है. इस विला को 16वीं शाताब्दी के आखिर में बनाया गया था. विला के आसपास घूमने के लिए 18 हजार रुपये में नाव बुक की जा सकती है. 

मुंबई और बेंगलुरु में होगा रिसेप्शन

इटली में शादी रचाने के बाद दीपिका और रणवीर मुंबई और बेंगलुरु में शादी के रिसेप्शन का आयोजन करेंगे. मुंबई में रिसेप्शन 28 नवंबर को होटल ग्रैंड हयात में होगा. यह पार्टी रणवीर सिंह के माता-पिता द्वारा रखी गई है. दीपिका के होमटाउन बेंगलुरु में रिसेप्शन 21 नवंबर को होगा.