गंगा की लहरों पर हाईटेक Cruise, 51 दिनों का होगा सफर, किराया सुनकर चौंक जाएंगे आप
World Longest River Cruise: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को दुनिया के सबसे लंबे क्रूज यात्रा की सौगात देंगे. वर्चुअल माध्यम से पीएम मोदी 13 जनवरी को वाराणसी से डिब्रूगढ़ तक जाने वाले गंगा विलास क्रूज का उद्घाटन करेंगे.
गंगा की लहरों पर हाईटेक Cruise, 51 दिनों का होगा सफर, किराया सुनकर चौंक जाएंगे आप
गंगा की लहरों पर हाईटेक Cruise, 51 दिनों का होगा सफर, किराया सुनकर चौंक जाएंगे आप
World Longest River Cruise: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज का 13 जनवरी को उद्घाटन करने वाले हैं. वाराणसी से शुरू होकर बांग्लादेश से होते हुए असम के डिब्रूगढ़ तक के सफर में यह क्रूज 3,200 किलोमीटर की यात्रा करेगा. 50 दिनों की यात्रा में लग्जरी क्रूज पर सवार यात्री देश के 27 रिवर सिस्टम से होकर गुजरेंगे. इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) भी मौजूद रहेंगे.
PM Modi will flag off World’s Longest River Cruise-MV Ganga Vilas & inaugurate Tent City at Varanasi, UP on 13th Jan via video conferencing. He'll also inaugurate & lay the foundation stones for several other inland waterways projects worth more than Rs 1000 cr during the event. pic.twitter.com/7Xq4q6VKDt
— ANI (@ANI) January 11, 2023
लगभग 51 दिनों का होगा सफर
50 दिनों की यात्रा में लग्जरी क्रूज पर सवार यात्री देश के 27 रिवर सिस्टम से होकर गुजरेंगे. इनमें गंगा, भागीरथी और ब्रह्मपुत्र के साथ ही राष्ट्रीय जलमार्ग 3 या वेस्ट कोस्ट कैनाल शामिल हैं. इस दौरान यह क्रूज 50 से अधिक पर्यटन स्थलों पर रुकेगा, जिनमें विश्व धरोहर स्थल जैसे कि काशी की गंगा आरती, असम का काजीरंगा नेशनल पार्क और सुंदरवन डेल्टा जैसे महत्वपूर्ण स्थल शामिल हैं. अपने सफर में यह 1,100 किमी की यात्रा बांग्लादेश के अंदर पूरी करेगा.
Varanasi, Uttar Pradesh | The Ganga Vilas luxury cruise, which left Kolkata on December 22, reached Ramnagar Port in Varanasi.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 11, 2023
Prime Minister Narendra Modi will virtually flag off the MV Ganga Vilas Cruise Yatra on January 13. pic.twitter.com/vKRLAi5tML
80 लोग एक बार में कर सकेंगे ट्रिप
गंगा विलास क्रूज शिप में 80 यात्री एक साथ ट्रिप कर सकते हैं. इसमें 18 सुइट्स और अन्य सभी संबंधित सुविधाएं हैं. यह पहला भारत निर्मित रिवरशिप है.
क्रूज में मौजूद हैं हाई-टेक सुविधाएं
यह क्रूज सुंदरबन डेल्टा और काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान सहित राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों से भी गुजरेगा. क्रूज के अनुभव को सुखद बनाने के लिए दिनभर संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का इंतजाम है. क्रूज पर सभी हाई-टेक सर्विस जैसे जिम,स्पा, एक ओपन स्पेस बालकनी, बटलर सर्विस आदि होंगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
भारत से लेकर बांग्लादेश में घूमने का मौका
इस बेहतरीन क्रूज यात्रा में भारत के कई शहरों को एक्सप्लोर करने के साथ-साथ बांग्लादेश को भी एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा. इस सफर में विश्व विरासत स्थलों, नेशनल पार्क, नदी, घाट, उत्तर प्रदेश में वाराणसी, बिहार में पटना, झारखंड से साहिबगंज, ओडिशा में भुवनेश्वर, पश्चिम बंगाल में कोलकाता, असम में गुवाहाटी बांग्लादेश में ढाका जैसे हजारों स्थलों पर घूमने और एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा.
ऐसा रहेगा क्रूज का 50 दिन का टाइम टेबल
पहले जारी टाइम टेबल (Ganga Vilas Cruise Timetable) के हिसाब से 13 जनवरी को वाराणसी से रवाना होने के बाद 8 वें दिन यह क्रूज पटना (Patna) पहुंचेगा. इस दौरान क्रूज बक्सर (Buxar), रामनगर (Ramnagar) और गाजीपुर (Ghazipur) से गुजरेगा. पटना के बाद यह 20वें दिन फरक्का (Farakka) और मुर्शिदाबाद (Murshidabad) होते हुए पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता (Kolkata) पहुंचेगा. यहां से अगले दिन क्रूज बांग्लादेश की राजधानी ढाका (Dhaka) के लिए रवाना होगा. अगले 15 दिन तक यह बांग्लादेश सीमा (Bangladesh Border) में ही रहेगा. वहां से गुवाहाटी (Guwahati) के रास्ते यह दोबारा भारतीय सीमा में लौटेगा और फिर शिवसागर (Sivasagar) होते हुए 50वें दिन अपने फाइनल डेस्टिनेशन यानी डिब्रूगढ़ पर जाकर सफर खत्म करेगा.
देखने को मिलेंगे राह ये मशहूर स्थल
इस सफर के दौरान गंगा विलास क्रूज अपने यात्रियों को दुनिया के सबसे पुराने शहर काशी यानी ओल्ड वाराणसी के मशहूर स्थल दिखाएगा. इसके बाद भी वह बंद पड़ी बौद्ध मोनेस्ट्री विक्रमशिला (Buddhist monastery Vikramshila), बांग्लादेश में घोस्ट सिटी के नाम से मशहूर सोनारगांव (ghost city of Sonargaon) और 1400 के दशक की साठ गुंबद वाली अलंकृत मस्जिद (ornate 1400s-era Sixty Dome Mosque) जैसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक अहमियत वाले स्थान भी इसके सफर में टूरिस्ट्स का आकर्षण रहेंगे.
टिकट बुक करने और किराया के बारे में
ये क्रूज भारत में बना है. इसको कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि जिससे गंगा और पर्यावरण को कोई नुकसान न हो. इस क्रूज से सफर करने के लिए पर्यटकों को 25 से 50 हजार रुपये प्रति दिन का किराया देना होगा.
04:04 PM IST