Queen Elizabeth Death: ब्रिटेन की महारानी के निधन पर दुनियाभर के महान हस्तियों ने जताया शोक, PM मोदी ने भी दी श्रद्धांजलि
Queen Elizabeth Death: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ के निधन पर दुनिया भर के लोग शोक व्यक्त कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, महामहिम महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को हमारे समय की एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा.
Queen Elizabeth Death: Britain Queen Elizabeth Death: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार को निधन हो गया. महारानी को श्रद्धांजलि देने के लिए बकिंघम पैलेस के बाहर बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. महारानी का अंतिम संस्कार उनके निधन के 10 दिन बाद होगा. इस दौरान लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे.ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ के निधन पर दुनिया भर के लोग शोक व्यक्त कर रहे हैं.
PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, महामहिम महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को हमारे समय की एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा. उन्होंने सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता का परिचय दिया. उनके निधन से आहत हूं. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और ब्रिटेन के लोगों के साथ हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ब्रिटेन दौरे को याद करते हुए लिखा कि 2015 और 2018 में यूके की अपनी यात्राओं के दौरान मेरी महारानी एलिजाबेथ-2 के साथ यादगार मुलाकात हुई. मैं उनकी गर्मजोशी और दयालुता को नहीं भूलूंगा. एक बैठक के दौरान उन्होंने मुझे वह रूमाल दिखाया जो महात्मा गांधी ने उन्हें उनकी शादी में उपहार में दिया था. मैं आपको हमेशा रखूंगा.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर दुख व्यक्त किया. राष्ट्रपति मुर्मू ने ट्वीट कर लिखा, "ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन से दुनिया ने एक महान शख्सियत खो दी है. उन्होंने अपने देश और लोगों को सात दशकों से अधिक समय तक चलाया तब से एक युग बीत चुका है. मैं ब्रिटेन के लोगों के दुख को साझा करती हूं और शाही परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं.
न्यूजीलैंड की पीएम ने बताया असाधारण महिला
महारानी एलिजाबेथ के निधन से पूरी दुनिया में शोक है. न्यूजीलैंड की पीएम जेसिंडा अर्डर्न ने उनके निधन पर कहा है कि वह एक असाधारण महिला थीं. "युवा हो या बूढ़ा, कोई संदेह नहीं है कि सभी के लिए आज एक अध्याय आज समाप्त हो रहा है.
ब्राजील ने अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि
ब्राजील में अनोखे अंदाज में महारानी एलिजाबेथ को श्रद्धांजलि दी गई. ब्राजील की क्राइस्ट द रिडीमर की विशाल प्रतिमा पर यूनाइटेड किंगडम के झंडे के लाल, नीले और सफेद रंगों की रोशनी की गई.
कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी जताया दुख
इस मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स ने उनके निधन पर शोक व्यक्त और उन्हें श्रद्धांजलि दी. अनुष्का शर्मा, करीना कपूर खान, सुष्मिता सेन, अनुपम खेर समेत कई सेलेब्स ने पोस्ट शेयर दुख जताया है.
अनुपम खेर ने दिखाया महारानी की जर्नीबॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर ने एलिजाबेथ की जर्नी को अपनी पोस्ट के जरिए दिखाया और उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने साल 1952 से लेकर अबतक की उनकी कई तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा, “वह 70 साल तक रानी थीं, उन्होंने अनुग्रह, करुणा, गरिमा, शक्ति, दया का भी प्रतिनिधित्व किया. एक पर्सन के रूप में क्वीन एलिजाबेथ के बारे में बहुत कुछ प्रेरणादायक था! दुनिया उन्हें याद करेगी! उनकी आत्मा शांति मिले.
रंगों से प्यार करने वाली महारानी को किया याद
सुष्मिता सेन ने भी महारानी की एक तस्वीर पोस्ट शेयर कर शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, “एक अविश्वसनीय जिंदगी!!! वह रंगों से प्यार करती थी और एक ही जीवन में उनके हर रंग को जिया करती थीं… रानी का अवतार !!! रेस्ट इन पीस क्वीन एलिजाबेथ!!”
अनुष्का शर्मा ने भी क्वीन एलिजाबेथ II की यंग दिनों की तस्वीर शेयर करते हुए ‘रेस्ट इन पीस’ लिखा है. उसके साथ एक इमोजी भी अपने कैप्शन में शामिल किया है.नेहा धूपिया और अथिया शेट्टी ने भी रानी के निधन पर शोक व्यक्त किया. करीना कपूर खान ने दिल वाले इमोजी के साथ यंग क्वीन एलिजाबेथ II की एक तस्वीर शेयर की है.