World Emoji Day 2021: इमोजी आज हमारे जिंदगी का हिस्सा बन गए हैं. चाहें दोस्तों के साथ चैटिंग हो या सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट हम इमोजी का इस्तेमाल जरूर करते हैं. इसकी बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए ही 2014 से 17 जुलाई को World Emoji Day के रूप में मनाया जाता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि इसका इस्तेमाल सिर्फ मनोरजंन के लिए ही नहीं साइबर फ्रॉड से बचने के लिए भी किया जा सकता है. चौंकिए मत. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने बताया है कि कैसे कुछ इमोजी का इस्तेमाल कर आप खुद को Cyber Fraud से बचा सकते हैं.

तीन बंदर बचाएंगे साइबर फ्रॉड से

World Emoji Day के दिए एक ट्वीट कर PNB बताया कि कैसे आप साइबर फ्रॉड करने वालों को इन इमोजी की भाषा में जवाब दे सकते हैं. PNB ने यूजर्स को Cyber Faud करने वालों के साथ 'गांधी जी के तीन बंदर' वाले इमोजी के इस्तेमाल की सलाह दी है.

 

PNB ने कहा कि यदि कोई आपसे आपका OTP मांगे तो उससे कुछ न कहें. यदि आपको कभी ललचाने वाले ऑफर देखने को मिलें तो उसे न देंखे और यदि आपके KYC के लिए फर्जी कॉल आए तो उसे न सुनें. 

 

कैसे शुरू हुआ इमोजी डे

Emoji Day की शुरुआत 2014 में ऑस्ट्रेलिया के इमोजीपीडिया के फाउंडर जेरेमी बर्ज ने की थी. Emoji का इस्तेमाल सबसे पहले 1990 के दौरान शुरू हुआ, जब 17 जुलाई 2002 के दिन एप्पल ने अपने कैलेंडर ऐप के लिए इमोजी का इस्तेमाल किया था. इसी के चलते इस दिन को World Emoji Day के नाम से जाना जाने लगा.

Zee Business Hindi Live यहां देखें