महिलाओं के जनधन खातों में दो किस्त में आएंगे बाकी 1000 रुपए, जानें कब डाले जाएंगे
वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) के तहत महिला खाताधारकों के खातों में अगले दो माह के दौरान 500-500 रुपए की दो समान किस्तों में 1,000 रुपए डाले जाएंगे.
सरकार ने देश में जनधन खाता रखने वाले ग्राहकों के खाते में पैसे डालना शुरू कर दिए हैं. लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए सरकार ने खाता नंबर के हिसाब से सभी ग्राहकों के खाते में पैसे डाले हैं, जिससे कि कहीं पर भी एकसाथ भीड़ इकट्ठा न हो. वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) के तहत महिला खाताधारकों के खातों में अगले दो माह के दौरान 500-500 रुपए की दो समान किस्तों में 1,000 रुपए डाले जाएंगे.
अगले दो महीने में आएगी बकाया राशि
महिला जनधन खाताधारकों के खातों में पहली किस्त के रूप में अप्रैल में 500 रुपए डाले गए हैं और आने वाले अगले दो महीने में बकाया एक हजार रुपए का भी भुगतान कर दिया जाएगा.
फाइनेंस मिनिस्ट्री ने किया ट्वीट
Department of Financial Services (DFS) ने ट्वीट में कहा है कि सरकार ने अप्रैल के लिए महिला जनधन खाताधारकों के खातों में 500-500 रुपए डाल दिए हैं. लाभार्थी इस पैसे को कभी भी निकाल सकते हैं. विभाग ने कहा है कि मई और जून में इन खाताधारकों के खातों में 500- 500 रुपए और डाले जाएंगे.
अफवाहों पर ध्यान न दे जनता
मंत्रालय ने लोगों से कहा है कि खातों की राशि को लेकर फैल रही किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. दरअसल, हाल ही में अपवाग फैली थी कि अगर आप अपने खाते से पैसा नहीं निकालेंगे तो सरकार इसको वापस ले लेगी, लेकिन ये सभी बातें गलत हैं. इन अफवाहों के चलते बड़ी संख्या में लोग बैंकों में पैसा निकालने के लिए जुट रहे हैं. एसबीआई में सबसे ज्यादा जनधन खाते हैं. इसके चलते बैंकों की शाखाओं में भीड़ जमा हो रही है और कोरोना वायरस पर अंकुश के लिए सामाजिक दूरी दिशानिर्देशों का उल्लंघन हो रहा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कभी भी निकाल सकते हैं पैसा
विभाग ने लाभार्थियों से किसी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने को कहा है. लाभार्थियों से कहा गया है कि वे अपनी सुविधानुसार एटीएम या बैंक से पैसा निकाल सकते हैं. PMJDY के तहत कुल खातों की संख्या 38.08 करोड़ है. इनमें से 20.60 करोड़ महिला खाताधारक हैं. एक अप्रैल तक पीएमजेडीवाई खातों में 1.19 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा थी.