जीएसटी काउंसिल (GST Council) की शनिवार को हुए बैठक में लिए गए फैसलों पर फिल्म अभिनेता अजय देवगन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा है कि आखिरकर फिल्म उद्योग की आवाज सुनी गई और तुरंत एक्शन लिया गया. दरअसल आज जीएसटी काउंसिल की बैठक में फिल्मों के टिकट पर लगने वाले GST की दरों को घटाने का फैसला किया गया. बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि 100 रुपये से अधिक की मूवी टिकट पर अब 18 प्रतिशत GST लगेगा. अभी तक ये दर 28% थी. इस तरह 100 रुपये से अधिक की टिकट पर टैक्स की दरों में 10% कमी का फैसला किया गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

सरकार के इस फैसले पर अजय देवगन ने खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया, 'आखिरकार फिल्म उद्योग की बात सुनी गई और तत्काल कदम उठाया गया. धन्यवाद नरेंद्र मोदी जी. 100 रुपये से कम की मूवी टिकट पर अब टैक्स 18% से घटाकर 12% कर दिया गया है और 100 रुपये से अधिक के टिकट पर टैक्स 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है.'

फिल्म उद्योग के लोगों ने हाल में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी और उद्योग से जुड़ी बातों को उनके सामने रखा था. इसमें फिल्म टिकट पर जीएसटी का मसला भी था. इस मुलाकात की एक तस्वीर अक्षय कुमार ने 19 दिसंबर को ट्वीट की थी. पीएम मोदी से मिलने के कुछ दिन बाद ही फिल्म उद्योग को मिली राहत पर सभी ने खुशी जताई है.