Delhi Next CM? दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला के मामले में ED ने गुरुवार को करीब दो घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. अरविंद केजरीवाल को कलइस मामले में कोर्ट में पेश किया जाएगा. ऐसे में बड़ा सवाल ये उठता है कि अरविंद केजरीवाल के बाद दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? केजरीवाल के बाद दिल्ली में सरकार की बागडोर किसके हाथ में इस सवाल का जवाब दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना ने दिया. उन्होंने पार्टी का रूख साफ करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ही मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे. 

जेल से सरकार चलाएंगे केजरीवाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आतिशी ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी के बाद भी अगर जरूरत पड़ी तो केजरीवाल जेल से ही सरकार को चलाएंगे. अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं और आगे भी वही मुख्यमंत्री बने रहेंगे.

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल पर अभी आरोप सिद्ध नहीं हुआ है और संविधान में ऐसा कोई नियम नहीं है, जो उन्हें ऐसा करने से रोकता हो. बता दें कि इससे पहले दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल ने भी कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार भी कर लिया जाए तो भी वह इस्तीफा नहीं देंगे. ऐसे में केजरीवाल जेल से सरकार चला सकते हैं.

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे केजरीवाल

आतिशी ने बताया कि ईडी कि गिरफ्तारी के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की लीगल टीम ने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया है. आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट से आज रात ही केजरीवाल की गिरफ्तारी पर तत्काल सुनवाई करने का अनुरोध किया है.