भारत में कोरोना वायरस (Corornavirus) तेजी से फैल रहा है. दुनियाभर में अब तक कोरोना से लगभग एक लाख से भी ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. इस वायरस को भारत में रोकने के लिए सरकार ने 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया था जोकि 14 अप्रैल रात 12 बजे पूरा हो रहा है. लॉकडाउन को सरकार दो हफ्ते के लिए और बढ़ा सकती है, लेकिन लॉकडाउन 2.0 में आम जनता को कुछ चीजों में राहत मिलने की उम्मीद है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के डेविड नाबरो ने भी इस बारे में जानकारी दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोगों की आजीविका का भी रखना होगा ख्याल

विश्व स्वास्थ्य संगठन के डेविड नाबरो के मुताबिक, लॉकडाउन 2.0 में केवल बीमारी के प्रसारण को ध्यान में रखने की जरूरत है, बल्कि लोगों की आजीविका भी सुनिश्चित करनी होगी ताकि लोगों को कम नुकसान हो. बता दें कई राज्यों ने 30 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू भी कर दिया है लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से देशभर के लिए इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. 

WHO ने सुझाया 3L फॉर्मूला

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने लॉकडाउन 2.0 के लिए 3L फॉर्मूला बताया है, जो लाइफ, लाइवलीहुड और लिविंग हैं. नाबरो के मुताबिक, दूसरेलॉकडाउन में सरकार को जीवन, अजीविका और जीने के तरीके दोनों पर ध्यान देना होगा. वहीं, पीएम मोदी ने भी कहा था कि हमें जान और जहान दोनों की तरफ देखकर चलना है. पीएम मोदी की इस बात से ऐसी उम्मीद की जा रही है कि 14 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म होने के बाद कई ऐसे काम शुरू होंगे, जिनसे देश की आर्थिक विकास दर में तेजी आए. 

सिर्फ लॉकडाउन के जरिए लगेगी रोक

इसके साथ ही WHO के डेविड नाबरो ने कहा कि हम भारत के लोगों द्वारा की घई कार्रवाई का सपोर्ट करते हैं. आने वाले समय में भी हमें इस तरह की परिस्थिति के लिए तैयार रहना है क्योंकि कोरोना वायरस को सिर्फ लॉकडाउन के जरिए ही रोका जा सकता है. 

संक्रमित इलाकों पर ध्यान देगी सरकार

बता दें कि लॉकडाउन 2.0 में ऐसे स्थानों की पहचान की जाएगी जहां पर ज्यादा जोखिम होगा. नाबरो ने कहा कि इस लॉकडाउन को और अधिक सख्त बनाने और संक्रमित इलाकों पर ध्यान देने की जरूरत है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

दो हफ्ते बढ़ सकता है लॉकडाउन

बता दें पीएम मोदी ने शनिवार को मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की थी. इसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि 14 अप्रैल के बाद आगे भी दो सप्ताह तक राष्ट्रीय स्तर पर लॉकडाउन को बढ़ाया जा सकता है.