WHO ने कोविड के सब-वैरिएंट JN.1 को बताया कम खतरनाक, कई राज्यों में एडवायजरी जारी
WHO On JN.1 Variant: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोविड-19 के नए सब-वेरिएंट जेएन.1 'वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट' के रूप में क्लासिफाइड किया है. U.S. Centers for Disease Control and Prevention (CDC) के मुताबिक ये नया वेरिएंट ज्यादा खतरनाक नहीं है.
WHO On JN.1 Variant: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोविड-19 के नए सब-वेरिएंट जेएन.1 'वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट' के रूप में क्लासिफाइड किया है. U.S. Centers for Disease Control and Prevention (CDC) के मुताबिक ये नया वेरिएंट ज्यादा खतरनाक नहीं है. अभी तक इसका कोई सबूत नहीं है कि JN.1 वर्तमान में फैलने वाले वेरियंट की तुलना में सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए खतरा साबित हो.
सीडीसी के अनुसार, जेएन.1 का पहली बार संयुक्त राज्य अमेरिका में सितंबर में पता चला था. पिछले हफ्ते, चीन ने COVID सब वेरिएंट के सात संक्रमणों का पता लगाया. इससे सार्वजनिक स्वास्थ्य को ज्यादा खतरा नहीं है. JN.1 को पहले इसके मूल वंश BA.2.86 के एक हिस्से के रूप में वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट के तौर पर क्लासिफाइड किया गया था.
केरल में जेएन.1 दे चुका है दस्तक आपको बता दें कि कोरोना के इस नए वेरिएंट का पहला मामला केरल में दिसंबर में आ चुका है. वहां एक 79 साल की महिला के संक्रमित होने की पुष्टि की गई थी. इसके बाद कई राज्य अलर्ट पर हैं. कोविड के नए वेरिएंट मिलने पर कर्नाटक सरकार ने लोगों को बाहर जाने पर मास्क लगाने की सलाह दी है. दिशानिर्देशों के अनुसार 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी बुजुर्गों, अन्य बीमारियों (किडनी, हृदय, लीवर की बीमारियों) से पीड़ित लोगों, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं को बाहर जाने पर अनिवार्य रूप से फेस मास्क पहनने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही बंद, कम हवादार स्थानों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से सख्ती से बचने की सलाह दी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भी कर सकती है समीक्षा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को भारत के कुछ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 मामलों में ताजा वृद्धि और नए जेएन.1 सब-वेरिएंट के पहले मामले का पता चलने पर राज्यों को सलाह जारी की है. कोरोना के नए वेरिएंट मिलने पर सरकार सतर्क दिख रही है. इसको लेकर बुधवार को राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री कर समीक्षा बैठक सकते हैं. नए साल को लेकर दी गई सलाह कर्नाटक के पड़ोसी राज्य केरल और तमिलनाडु में कोविड-19 मामलों की संख्या में वृद्धि के कारण, कर्नाटक में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सेवा आयुक्तालय ने मंगलवार को आशंकाओं के बीच साल के अंत के जश्न के दौरान कई दिशानिर्देशों के साथ एक सलाह जारी की. केरल और तमिलनाडु में जेएन.1 उप-संस्करण के शुरुआत के साथ-साथ क्रिसमस और नए साल के जश्न के दौरान, विशेष रूप से बंद स्थानों में भीड़ बढ़ने की उम्मीद के संदर्भ में यह सलाह जारी की गई है. इन लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य दिशानिर्देशों के अनुसार, 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी बुजुर्गों, अन्य बीमारियों (किडनी, हृदय, लीवर की बीमारियों) से पीड़ित लोगों, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं को बाहर जाने पर अनिवार्य रूप से फेस मास्क पहनने की सलाह दी गई है और साथ ही बंद, कम हवादार स्थानों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से सख्ती से बचने की सलाह दी गई है. सभी सीमावर्ती जिलों को रहना होगा सतर्क “भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार, वर्तमान में घबराने या तुरंत प्रतिबंध लगाकर सीमा पार (केरल, तमिलनाडु राज्यों) निगरानी बढ़ाने की कोई आवश्यकता नहीं है. हालांकि, राज्य के केरल और तमिलनाडु से लगे सभी सीमावर्ती जिलों को सतर्क रहना होगा और पर्याप्त परीक्षण और कोविड मामलों की समय पर रिपोर्टिंग सुनिश्चित करनी होगी. मेडिकल कॉलेजों सहित सभी निजी और सरकारी केंद्रों पर सभी एसएआरआई (SARI) मामलों और 20 आईएलआई (ILI) मामलों में से कम से कम एक में कोविड 19 की टेस्ट की जाएगी. सलाहकार ने कहा, "सभी जिले दिसंबर के तीसरे और चौथे सप्ताह में सार्वजनिक और निजी दोनों स्वास्थ्य सुविधाओं पर ड्रिल आयोजित करेंगे. ड्रिल का उद्देश्य किसी भी संभावित कोविड मामले में वृद्धि को संभालने के लिए सभी स्वास्थ्य सुविधाओं की परिचालन तैयारी सुनिश्चित करना है."