mParivahan: ड्राइविंग करते समय DL या RC भूल गए हैं? मोबाइल बचा सकता है आपको पुलिस के चालान से
mParivahan ऐप की मदद से यूजर्स अपने रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और लाइसेंस जैसे जरूरी डाक्यूमेंट्स को स्मार्टफोन में ही डिजिटल फॉर्मेट में सेव कर रख सकते हैं.
mParivahan: कई बार लोग अपने गाड़ी से जुड़े जरूरी डाक्यूमेंट्स जैसे कि आरसी और ड्राइविंग लाइसेंस साथ लेकर नहीं आते ऐसे में ट्रैफिक पुलिस के ऑफिसर चेकिंग के दौरान चालान काट सकते हैं. ऐसा होने से बचने के लिए mParivahan का ऐप आपके बेहद काम आ सकता है. इस ऐप की मदद से यूजर्स अपने ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी को स्मार्टफोन में ही डिजिटल फॉर्मेट में सेव कर रख सकते हैं. यह ऐप ios और Android दोनों के लिए उपलब्ध है. और इसे ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. डॉक्यूमेंट के वर्चुअल फॉरमेट भी ओरिजिनल दौच्मेंट्स की तरह ही पूरी तरह वैध होते हैं. ऐसे में अगर आपको ट्रैफिक पुलिस रोकती है तो आप उन्हें ये ऐप में मौजूद डॉक्यूमेंट दिखा सकते हैं.
ऐसे डाउनलोड करें ऐप
एंड्रॉयड फोन पर आप गूगल प्ले स्टोर से और आईफोन पर ऐपल स्टोर से आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.
यहां आपको mParivahaan नाम से ऐप को सर्च करना है
इसके बाद आपको इसे इनस्टॉल करना है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ऐसे डाउनलोड करें वर्चुअल आरसी
mParivahaan का ऐप खोलें
टॉप राईट में मौजूद तीन लाइन वाले आइकॉन पर क्लिक करें
यहां पर आपको sign in ऑप्शन पर क्लिक कर अपना मोबाइल नंबर ऐड करना होगा
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको otp रिसीव होगा
अब आपको ऐप के होमस्क्रीन पर जाकर RC ऑप्शन पर क्लिक करना है
सर्च फील्ड में गाड़ी का नंबर डाल कर सर्च करें
ऐप के रजिस्ट्रेशन नंबर से जुड़ा डेटा अपने आप सिंक हो जाएगा
अब 'Add to dashboard' पर टैप करके आप RC ऐड कर सकते हैं
वर्चुअल ड्राइविंग लाइसेंस ऐसे करें डाउनलोड
होमस्क्रीन पर मौजूद RC टैब पर क्लिक करें
अब आपको सर्च फील्ड में आप DL नंबर डाल कर सर्च करें
अब आपका ड्राइविंग लाइसेंस का सारा डेटा ऐप में दिखने लगेगा
अब आपको सिर्फ 'Add to dashboard' ऑप्शन पर क्लिक करना है