गुरुवार, 26 जनवरी को हम अपना 74वां गणतंत्र दिवस (74th Republic Day) मनाने जा रहे हैं. देश के 74वें गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर पहली बार गणतंत्र दिवस की परेड निकाली जाएगी. हर साल की तरह इस साल भी गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग इकट्ठे होंगे. अगर आप रिपब्लिक डे की परेड के लिए इंडिया गेट (India Gate) नहीं जा रहे हैं या नहीं जा रहे हैं तो आप घर बैठे-बैठे भी टीवी पर लाइव परेड देख सकते हैं. इसके अलावा अगर आप घर पर भी नहीं है तो आप रिपब्लिक डे परेड की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग भी देख सकते हैं.

सुबह 7.30 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ शुरू होगा गणतंत्र दिवस समारोह

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताते चलें कि इस बार रिपब्लिक डे की परेड पहली बार कर्तव्य पथ पर निकाली जाएगी, जिसे पहले राजपथ के नाम से जाना जाता था. इस बार गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सुबह 7.30 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ शुरू होगा. राष्ट्रपति के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के तमाम मंत्री और अन्य गणमान्य लोग हजारों नागरिकों की मौजूदगी में गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे और भारतीय थल सेना, वायु सेना और नौसेना के जवानों को कर्तव्य पथ पर मार्च करते हुए देखेंगे. रिपब्लिक डे परेड की शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी.

कहां देख सकते हैं Republic Day परेड की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

गणतंत्र दिवस समारोह का लाइव टेलीकास्ट दूरदर्शन नेटवर्क के चैनलों के साथ-साथ तमाम न्यूज चैनल पर भी देखा जा सकता है. इसके अलावा आप दूरदर्शन के यूट्यूब चैनल, ट्विटर अकाउंट और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी रिपब्लिक डे परेड की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.