गेहूं और आटा कीमतें होंगी कम! आज ओपन मार्केट में 30 लाख MT गेंहू जारी करेगा FCI, जानिए सरकार का पूरा प्लान
खाद्यान्नों के भंडारण और ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा के लिए FGI पूरे देश में अपने करीब 500 डिपो सहित लगभग 2000 डिपो संचालित करता है.
गेहूं और गेंहू की महंगाई से जल्द ही आम आदमी को राहत मिलने वाली है. सरकार ने देश में इनकी कीमतों को नियंत्रित रखने के लिए बड़ा फैसला लिया है. इसके जरिए गेहूं का पहला ई-ऑक्शन आज यानी 1 फरवरी 2023 को होगा. इसके लिए फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) खुले बाजार में गेहूं की नीलामी करेगी. FCI अपने स्टॉक से 30 लाख मीट्रिक टन गेहूं जारी करेगी.
आज से खुलेगा ई-ऑक्शन
रिपोर्ट के मुताबिक, गेहूं का पहला ऑक्शन आज यानी 1 फरवरी 2023 को होगा. 25 लाख मीट्रिक टन का ई-ऑक्शन होगा. ऑक्शन में रिजर्व प्राइस ₹2350/क्विंटल + भाड़ा रखा गया है. 2 लाख मीट्रिक टन राज्यों को दिया जाएगा. जबकि 3 लाख मीट्रिक टन PSUs, केंद्रीय भंडार और नापेड आदि के जरिए जारी होगा. अगर पूरा गेहूँ लिफ्ट न हुआ तो हर बुधवार को यह प्रक्रिया होगी.
देशभर में 2000 डिपो संचालित करता है FCI
खाद्यान्नों के भंडारण और ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा के लिए एफसीआई पूरे देश में अपने करीब 500 डिपो सहित लगभग 2000 डिपो संचालित करता है. बुनियादी ढांचे के संदर्भ में एफसीआई ने अपनी भंडारण क्षमता को 1965 में 6 लाख मीट्रिक टन से बढ़ाकर वर्तमान में 800 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा कर दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें