West Bengal Loksabha Election 2024: पश्चिम बंगाल में बीजेपी का प्रदर्शन उम्मीद से काफी कमजोर रहा. ममता बनर्जी की पार्टी TMC ने शानदार प्रदर्शन किया है. प्रदेश में लोकसभा की कुल 42 सीटें हैं. इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, रात के 8 बजे के आधार पर TMC 10 सीट पर जीत चुकी है और 19 सीटों पर आगे है. बीजेपी 12 सीट पर आगे है और कांग्रेस 1 सीट पर आगे है. कीर्ति झा आजाद बर्धमान-दुर्गापुर सीट से 14 हजार वोट से जीते. शत्रुघ्न सिन्हा करीब 60 हजार वोट से जीते.

TMC के जीते प्रत्याशी की लिस्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

S.No Parliament Constituency Winning Candidate Total Votes Margin
1 Jangipur(9) KHALILUR RAHAMAN 544427 116637
2 Barrackpur(15) PARTHA BHOWMICK 520231 64438
3 Barasat(17) KAKOLI GHOSH DASTIDAR 692010 114189
4 Joynagar(19) PRATIMA MONDAL 894312 470219
5 Diamond harbour(21) ABHISHEK BANERJEE 1048230 710930
6 Howrah(25) PRASUN BANERJEE 626493 169442
7 Medinipur(34) JUNE MALIAH 702192 27191
8 Bankura(36) ARUP CHAKRABORTY 641813 32778
9 Bardhaman Purba(38) DR. SHARMILA SARKAR 720302 160572
10 Bardhaman-Durgapur(39) AZAD KIRTI JHA 720667 137981
11 Asansol(40) SHATRUGHAN PRASAD SINHA 605645 59564
12 Bolpur(41) ASIT KUMAR MAL 855633 327253

पश्चिम बंगाल का हाल

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) 2019 की तरह ही राज्य में अपना खाता खोलने में विफल होती दिख रही है, क्योंकि वह 42 सीट में से किसी पर भी आगे नहीं चल रही है. कांग्रेस एक सीट पर आगे है लेकिन बहरामपुर लोकसभा सीट पर पीछे है, जहां से पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी छठी बार जीत की कोशिश कर रहे हैं. 

यहां जानें अलग-अलग सीट का हाल

जानकारी के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार एवं मौजूदा सांसद अभिषेक बनर्जी डायमंड हार्बर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अभिजीत दास से 3,42,683 मतों के अंतर से आगे हैं. तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार एवं दो बार सांसद रहे असित बोलपुर लोकसभा सीट पर भाजपा की अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी पिया साहा से 1,71,000 मतों से आगे हैं. बशीरहाट (जहां संदेशखालि स्थित है) से भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा तृणमूल कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शेख नूरुल इस्लाम से 1,44,577 मतों से पीछे हैं. 

हुगली सीट से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार रचना बनर्जी भाजपा की अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं मौजूदा सांसद लॉकेट चटर्जी से 29,688 मतों से आगे हैं. मालदा दक्षिण में कांग्रेस उम्मीदवार इशा खान चौधरी भाजपा उम्मीदवार श्रीरूपा मित्रा चौधरी से 15,733 मतों से बढ़त बनाये हुए हैं. जादवपुर में तृणमूल कांग्रेस की सयानी घोष भाजपा के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अनिर्बन गांगुली से 1,04,816 से अधिक मतों से आगे हैं.

चुनाव आयोग ने शेयर की जानकारी

जयनगर में टीएमसी की मौजूदा सांसद प्रतिमा मंडल भाजपा उम्मीदवार अशोक कंडारी से 1,64,780 मतों से आगे हैं. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार भाजपा उम्मीदवार एवं प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार बालुरघाट सीट पर तृणमूल कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बिप्लब मित्रा से 15,554 मतों से पीछे हैं. मालदा उत्तर में मौजूदा सांसद एवं भाजपा उम्मीदवार खागेन मुर्मू तृणमूल कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रसून बनर्जी से 11,119 मतों से बढ़त बनाये हुए हैं. 

महुआ मोइत्रा की पकड़ पक्की

कूचबिहार में भाजपा उम्मीदवार एवं मौजूदा सांसद निसिथ प्रमाणिक तृणमूल उम्मीदवार एवं अपने प्रतिद्वंद्वी जगदीश चंद्र बर्मा बसुनिया से 5,529 मतों से पीछे हैं. राणाघाट लोकसभा सीट पर भाजपा के जगन्नाथ सरकार तृणमूल कांग्रेस के मुकुट मणि अधिकारी से 30,862 मतों से आगे हैं. कृष्णानगर में भाजपा उम्मीदवार अमृता रॉय तृणमूल कांग्रेस की अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी महुआ मोइत्रा से 62,501 से अधिक मतों से पीछे हैं. 

TMC का फिर बनाएगी सरकार!

पश्चिम बंगाल की बोंगांव सीट पर भाजपा उम्मीदवार शांतनु ठाकुर तृणमूल कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी विश्वजीत दास से 31,112 मतों से आगे हैं. मुर्शिदाबाद निर्वाचन क्षेत्र में माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम तृणमूल कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अबू ताहिर खान से 18,055 मतों के अंतर से पीछे हैं. भाजपा उम्मीदवार एस एस अहलूवालिया पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी तृणमूल के शत्रुघ्न सिन्हा से 39,677 मतों से आगे हैं. तृणमूल उम्मीदवार अरुप चक्रबर्ती ने बांकुड़ा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और मौजूदा सांसद सुभाष सरकार पर 18,161 मतों से बढ़त बना ली है. 

कोलकाता दक्षिण और उत्तर का हाल

तृणमूल उम्मीदवार एवं पार्टी के लोकसभा में नेता सुदीप बंदोपाध्याय कोलकाता उत्तर सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के तपस रॉय से 20,262 मतों से आगे हैं. बर्दवान-दुर्गापुर सीट से तृणमूल उम्मीदवार कीर्ति आजाद भाजपा के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 69,041 मतों से आगे हैं. कोलकाता दक्षिण सीट से तृणमूल उम्मीदवार माला रॉय अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी माकपा की सायरा शाह हलीम से 1,23,231 मतों से आगे हैं. बैरकपुर में तृणमूल कांग्रेस के पार्थ भौमिक अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं मौजूदा सांसद अर्जुन सिंह से 2,124 मतों से आगे हैं.