West Bengal Election 2021: पश्चिम बंगाल में चौथे चरण में शाम 5 बजे तक 76.16% वोटिंग, हिंसा भी हुई
West Bengal Election 2021 Update: कूचबेहार के सीतलकूची विधानसभा क्षेत्र के तहत एक मतदान केंद्र संख्या 126 पर विशेष पर्यवेक्षकों से हिंसा की घटना की खबर मिलने के बाद, आयोग ने वहां चुनाव स्थगित कर दिया है.
![West Bengal Election 2021: पश्चिम बंगाल में चौथे चरण में शाम 5 बजे तक 76.16% वोटिंग, हिंसा भी हुई](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_850x478/public/2021/04/10/53591-west-bengal-voting.jpg)
पश्चिम बंगाल में जारी चुनावों में इस चरण तक 10 अप्रैल की अवधि तक रिकॉर्ड 283.70 करोड़ रुपये जब्त किये गए हैं.
West Bengal Election 2021 Update: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विधानसभा के चौथे चरण के लिए शनिवार को हुए चुनाव में शाम 5 बजे तक 76.16 प्रतिशत मतदान हुआ. इस दौरान हुई हिंसा की वजह से निर्वाचन आयोग (Election Commission) को कूच बेहार के सीतलकूची में एक बूथ पर मतदान स्थगित करना पड़ा. पीटीआई की खबर के मुताबिक, निर्वाचन आयोग ने कहा कि चुनाव के इस चरण में 44 विधानसभा क्षेत्रों में फैले 15940 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ.
हिंसा की घटना की खबर चुनाव स्थगित (News of violence incident postponed)
खबर के मुताबिक, निर्वाचन आयोग ने एक बयान में कहा कि हालांकि कूच बेहार के सीतलकूची विधानसभा क्षेत्र के तहत एक मतदान केंद्र संख्या 126 पर विशेष पर्यवेक्षकों से हिंसा की घटना की खबर मिलने के बाद, आयोग ने वहां चुनाव स्थगित कर दिया है. विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है. इस चरण में 15940 मत इकाइयां (बीयू) और इतनी ही नियंत्रण इकाइयां (सीयू) और वीवीपीएटी का इस्तेमाल किया गया. कम से कम एक बीयू, एक सीयू और एक वीवीपीएटी से एक ईवीएम (Electronic voting machine) इकाई तैयार होती है.
In Cooch Behar district where voting shall be over by today, no political leader from any national, state, or other party should be allowed to enter the geographical boundaries of the district for the next 72 hours with immediate effect: Election Commission pic.twitter.com/DuWUAZYwtF
— ANI (@ANI) April 10, 2021
ईवीएम के काम न करने की भी शिकायत (Complaint about EVM not working)
बयान में कहा गया कि चुनाव के दौरान (ईवीएम के) काम न करने की दर पिछले कुछ चुनावों के अनुभवों के जितनी ही थी.” इस संबंध में और विवरण नहीं दिया गया. तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के केंद्रीय बलों की तरफ से लोगों पर एक खास पार्टी के पक्ष में मतदान के लिए दबाव डाले जाने के आरोपों के बीच बयान में कहा गया कि आयोग के निर्देशों के मुताबिक, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों समेत पुलिस अधिकारी तब तक मतदान केंद्रों के अंदर नहीं जा सकते जब तक कि कानून-व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर पीठासीन अधिकारी को उनकी आवश्यकता हो.
West Bengal elections: Voting for conflict-ridden phase IV polls ends with 76.16 pc turnout
— ANI Digital (@ani_digital) April 10, 2021
Read @ANI Story | https://t.co/F1rNiCf5d4 pic.twitter.com/yUUlFosrUQ
TRENDING NOW
![Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211668-chokhat1.jpg)
Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख
![Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211559-offmint.jpg)
Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX? CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211625-raghav-chadha1.jpg)
CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?
![3 महीने में 1088% का रिटर्न देने वाले इस शेयर पर सेबी ने लगाया बैन, कहीं आपने तो नहीं लगा रखा है पैसा 3 महीने में 1088% का रिटर्न देने वाले इस शेयर पर सेबी ने लगाया बैन, कहीं आपने तो नहीं लगा रखा है पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/11/211293-sebi.png)
3 महीने में 1088% का रिटर्न देने वाले इस शेयर पर सेबी ने लगाया बैन, कहीं आपने तो नहीं लगा रखा है पैसा
![New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट! New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211525-budget-startups.jpg)
New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!
10 अप्रैल की अवधि तक रिकॉर्ड जब्ती (Record seizure till the period of 10 April)
इसमें कहा गया कि यह आयोग का स्थायी निर्देश है कि मतदान शुरू होने से 48 घंटे पहले की शांति अवधि के दौरान जिन क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव होने हैं वहां किसी बाहरी व्यक्ति को रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी. पश्चिम बंगाल में जारी चुनावों में इस चरण तक 10 अप्रैल की अवधि तक रिकॉर्ड 283.70 करोड़ रुपये जब्त किये गए हैं.
6.4 गुना ज्यादा जब्त हुईं चीजें (6.4 times more seized items)
आंकड़ों में नकदी जब्त करने के अलावा, शराब, मादक द्रव्य, मुफ्त उपहार के आंकड़े भी शामिल हैं और यह 2016 के विधानसभा चुनाव के दौरान जब्त किये गए 44.33 करोड़ रुपये के मुकाबले 6.4 गुना ज्यादा है. आयोग ने कहा कि उसके सी-विजिल ऐप के जरिये आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के कुल 21,217 मामले सामने आए और इनमें से शनिवार को अपराह्न तीन बजे तक 20,987 मामलों का निस्तारण कर दिया गया था.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
09:41 PM IST