Weather Updates: दिल्ली में आज हो सकती है हल्की बारिश, इन राज्यों में भी है वर्षा की संभावना
Weather Updates: दिल्ली में सोमवार को हुई भारी बारिश और आंधी के बाद न्यूनतम तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई.
Weather Updates: राजधानी दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से आठ डिग्री कम 18.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने दिन के समय हल्की बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. दिल्ली में सोमवार को हुई भारी बारिश और आंधी के बाद न्यूनतम तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग (IMD) द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को सुबह साढ़े आठ बजे से मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक 15 मिमी बारिश दर्ज की गई.
मई में 'कूल' हुआ मौसम
सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से नौ डिग्री नीचे 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से आठ डिग्री कम 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में मई महीने में इतना न्यूनतम तापमान एक मई 2004 के बाद दर्ज किया गया था. एक मई 2004 को न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री सेल्सियस था. 15.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान का रिकॉर्ड 2 मई 1982 को दर्ज किया गया था.
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे हवा में सापेक्षिक आर्द्रता दर 77 प्रतिशत रही. मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 21 डिग्री सेल्सियस और 38 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इन राज्यों में भी बारिश की संभावना
वहीं बारिश की संभावना वाले राज्यों में दिल्ली के अलावा बिहार और झारखंड शामिल हैं. मध्य प्रदेश और गुजरात में भी बादल छाए रहेंगे हालांकि बारिश की संभावना कम है. वहीं उत्तराखंड में बारिश हो सकती है और जयपुर में आंधी आ सकती है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में भी बारिश का अनुमान है.