Weather Updates: इन राज्यों में कहर बरपाएगी गर्मी, मौसम विभाग ने दी लू की चेतावनी, जानें डीटेल्स
Weather Updates latest News: मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में देश के अधिकांश हिस्सों में गर्मी अपना सितम और तेजी के साथ ढाह सकती है.
Weather Updates latest News: राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में लगातार मौसम गर्म होने से लोगों की परेशानियां बढ़ रही है. मार्च के महीने में ही गर्मी का कहर इस कदर है कि लोग राहत पाने के लिए एसी चलाने को मजबूर हो चुके हैं. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में देश के अधिकांश हिस्सों में गर्मी अपना सितम और तेजी के साथ ढाह सकती है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को दिल्ली के लिए अगले 48 घंटों के लिए हीटवेव अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही दिल्ली में आने वाले 48 घंटे के लिए लू की चेतावनी भी जारी की गई है. एनसीआर में हीटवेव की स्थिति के दौरान, दिल्ली और आसपास के इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक तक बढ़ने की संभावना है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
दिल्ली समेत इन राज्यों में लोगों के लिए मुसीबत बनी गर्मी
आईएमडी ने कहा कि दिल्ली में हीटवेव की स्थिति के दौरान, क्षेत्रों में उच्च तापमान वाली हवाएं चलने की संभावना है. बुधवार 30 मार्च और 01 अप्रैल के दौरान दक्षिण हरियाणा, दक्षिण उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, पूर्वी मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्सों, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में गर्मी का प्रकोप और तेज होने की उम्मीद है.
मौसम विभाग ने दी लू की चेतावनी
अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस होने के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल होगा. आईएमडी ने इसके साथ ही गुजरात और पश्चिमी मध्य प्रदेश में लू चलने की बात भी कही है. पूरे उत्तर भारत में तापमान में अचानक बदलाव का कारण गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी हवाओं को बताया जा रहा है. भारत के कुछ हिस्सों में चल रही हीटवेव की स्थिति में सबसे गंभीर रूप से प्रभावित राज्यों में से एक झारखंड होने की संभावना है.
झारखंड सबसे अधिक प्रभावित राज्य
एक बुलेटिन में, आईएमडी ने कहा कि झारखंड में अधिकतम तापमान झारखंड के कुछ हिस्सों में 43 डिग्री सेल्सियस को छू सकता है. राजधानी रांची में तापमान पहले से ही सामान्य तापमान से 1.7 डिग्री अधिक है. जमशेदपुर में तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस, उसके बाद डाल्टनगंज - 39 डिग्री सेल्सियस और गोड्डा में 39.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.