Weather Updates News in Hindi: भारत की राजधानी दिल्ली में गर्मी तेजी से बढ़ रही है. मार्च के महीने में ही लोगों को मई और जून वाली गर्मी का एहसास हो रहा है. आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली के लोगों को गर्मी से राहत मिलने की भी कोई उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है. हालांकि, देश के कुछ राज्यों में 31 मार्च या उससे पहले तक बारिश होने की संभावना जरूर है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग (IMD) की मानें तो इस महीने के अंत तक पूर्वोत्तर और दक्षिण प्रायद्वीपीय बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा दक्षिण भारत के कुछ क्षेत्रों में अगले चार दिनों तक छिटपुट बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार, 24 घंटे के दौरान कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, उड़ीसा के अलग-अलग इलाकों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं, अगले 5 दिनों के दौरान केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कर्नाटक में बारिश होने की संभावना है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

राजस्थान के कई इलाकों में लू की चेतावनी

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कई जगह फिर लू चलने की चेतावनी जारी की है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार शनिवार को कई जगह अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. जिनमें बाड़मेर में यह 41.8 डिग्री, डूंगरपुर में 41.3 डिग्री, जालोर में 41.1 डिग्री, फलोदी में 40.8 डिग्री, सिरोही में 40.3 डिग्री एवं बीकानेर में 40.0 डिग्री सेल्सियस रहा. 

हिमाचल और गुजरात में ऐसा रहेगा मौसम

इस बीच मौसम विभाग ने रविवार को राज्य के बाड़मेर, जैसलमेर व जालोर जिलों में कहीं-कहीं गर्म हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है. अन्य राज्यों की बात करें तो हिमाचल और गुजरात के कई इलाकों में हीट वेव का असर दिख सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 7 दिनों में अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.