नैनीताल समेत उत्‍तराखंड के चार जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसको लेकर मौसम विभाग ने नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर और पौड़ी में गुरुवार के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के अलर्ट के बाद चंपावत, बागेश्वर, पौड़ी, नैनीताल और चमोली जिले के स्‍कूलों में आज के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है. साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित की गई है. मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, टिहरी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भी तेज बारिश हो सकती है.

बुधवार को सीएम ने ली थी मौसम की जानकारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग का अनुमान है कि बारिश के साथ आंधी और तूफान भी आ सकता है. चमोली में रविवार को तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की घटना सामने आ सकती है. बता दें कि इन हालातों को देखते हुए बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने Disaster Operation Center में राज्‍य के तमाम क्षेत्रों की स्थिति की जानकारी ली और इसके साथ ही सभी जिलाधिकारियों को बचाव और राहत कार्य में पूरी तेजी लाने के निर्देश दिए. 

इतना ही नहीं, सीएम ने कहा कि अगर गुरुवार को मौसम ठीक रहता है तो वो हवाई सर्वेक्षण कर सकते हैं. इस बीच सीएम ने रुद्रप्रयाग, पौड़ी, नैनीताल और उधम सिंह नगर के जिलाधिकारियों से फोन पर बात करके वहां के हालातों की जानकारी ली. बिहार और झारखंड में भी 9 अगस्‍त बुधवार को कुछ जगहों पर बारिश हुई. मौसम विभाग की मानें तो वहां अगले कुछ दिन इसी तरह बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. दिल्‍ली में में 15 अगस्‍त तक हल्‍की बूंदाबांदी और बौछार पड़ सकती है. 

क्‍या होता है रेड अलर्ट

जब मौसम के बहुत ज्‍यादा खराब रहने और इसके कारण नुकसान होने की आशंका होती है, तब मौसम विभाग की तरफ से रेड अलर्ट जारी किया जाता है. ये मौसम की खतरनाक स्थिति का संकेत होता है. रेड अलर्ट लोगों को सचेत करने के लिए जारी किया जाता है कि अब आपको अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए तमाम नियमों का पालन करना चाहिए. सर्दियों में रेड अलर्ट का मतलब ठंडक की खतरनाक स्थिति से होता है, वहीं बारिश के मौसम में रेड अलर्ट का मतलब बाढ़, तूफान या नुकसानदेह बारिश से होता है. रेड अलर्ट के बाद लोगों को लापरवाही नहीं करनी चाहिए. ऐसे में उस मौसम के प्रकोप से बचने के लिए इंतजाम कर लेने चाहिए.