Weather Update: दिल्ली में बारिश से बदला मौसम का मिजाज, जानें यूपी समेत बाकी राज्यों का हाल
Delhi weather today: मौसम विभाग ने शनिवार को दिल्ली और उसके आस-पास वाले क्षेत्रों में बादल छाए रहने और बारिश होने की संभावनाएं जताई है.
Delhi weather today: देश के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इन राज्यों की लिस्ट में राजधानी दिल्ली का नाम भी शामिल है. शुक्रवार को हुई बारिश के बाद दिल्ली में मौसम सुहावना बना हुआ है. आने वाले दिनों में भी दिल्ली में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. दिल्ली के अलावा बिहार-झारखंड समेत और भी कई राज्यों में बारिश की संभावनाएं जाताई जा रही है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक दिल्ली में शुक्रवार को हल्की बारिश हुई जिसके चलते अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे 32.2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी शहर में और बारिश होने की संभावना है. राजधानी के लोधी रोड, जाफरपुर, रिज, आयानगर, पालम, पीतमपुरा और जाफरपुर में तेज बारिश देखने को मिली.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
दिल्ली के अलावा इन राज्यों में भी बारिश का मौसम
यूपी की राजधानी लखनऊ सहित राज्य के कई जिलों में शनिवार सुबह से ही बारिश हो रही है. वहीं बिहार में तीन अगस्त तक लगातार बारिश होने की संभावना है. जबकि झारखंड में भी आने वाले अगले कुछ दिनों में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. राजस्थान में भी मौसम ने अपने मिजाज बदल लिए हैं और यहां भी बारिश के दस्तक से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
शनिवार को भी हो सकती है झमाझम बारिश
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि सापेक्षिक आर्द्रता 95 प्रतिशत से 74 प्रतिशत के बीच रही. मौसम विभाग ने शनिवार को आसमान में सामान्य रूप से बादल छाए रहने और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई हैय आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
सड़कों पर जलभराव से ट्रैफिक जाम
दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्वीट किया कि रेलवे अंडरपास पुल प्रह्लादपुर पर यातायात की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है. जलभराव के कारण दोनों कैरिजवे बंद हैं. शूटिंग रेंज की ओर से आने वाले यात्री लाल कुआं रेड लाइट से बाएं मुड़ सकते हैं और बदरपुर की ओर से आने वाले यात्री मथुरा रोड के जरिए अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं. यातायात पुलिस ने कहा कि न्यू रोहतक रोड पर आनंद पर्वत से जखीरा की ओर जाने वाले दोनों मार्गों में और गली नंबर-10, आनंद पर्वत के पास जलभराव के कारण यातायात प्रभावित है. कृपया इन रास्तों से बचें.