Weather Update: मौसम विभाग ने इन राज्यों में बारिश का दिया अलर्ट, जानिए आपके शहर में कैसे रहेगा मौसम
पूर्वी अफगानिस्तान (Afghanistan), पाकिस्तान (Pakistan) से लगे इलाके और जम्मू (jammu) और कश्मीर (Kashmir) के इलाकों में पश्चिम विक्षोभ सक्रिय है. पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव के चलते शनिवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई. वहीं हिमांचल (Himanchal) और उत्तराखंड (Uttarakhand) के कुछ इलाकों में बर्फबारी भी दर्ज की गई.
पूर्वी अफगानिस्तान (Afghanistan), पाकिस्तान (Pakistan) से लगे इलाके और जम्मू (jammu) और कश्मीर (Kashmir) के इलाकों में पश्चिम विक्षोभ सक्रिय है. पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव के चलते शनिवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई. वहीं हिमांचल (Himanchal) और उत्तराखंड (Uttarakhand) के कुछ इलाकों में बर्फबारी भी दर्ज की गई.
आज भी बारिश के आसार
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में रविवार को भी बारिश और बर्फबारी के आसार बने हुए हैं. मैदानी इलाकों में हल्की धूप खिली है. वहीं, शनिवार देर शाम को नैनीताल में बिजली गिरने का मामला भी सामने आया है. मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, कुछ स्थानों पर चमक और गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. 2500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ भी गिर सकती है. यमुनोत्री घाटी में सुबह से ही बारिश की हल्की फुहारें गिर रही हैं.
इन राज्यों में होगी बरिश
मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को पूर्वी मध्य प्रदेश (M.P), विदर्भ (Vidarbha), उत्तराखंड (Uttarakhand), मराठवाड़ा (Marathwada), तेलंगाना (Telangana), कर्नाटक (Karnataka) और केरल (Kerala) में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है.
सोमवार को ऐसा रहेगा मौसम
रिपोर्ट के मुताबिक 02 मार्च को बिहार (Bihar), झारखंड (Jharkhand), छत्तीसगढ़ (छत्तीसगढ़), पश्चिम बंगाल (West Bengal), सिक्किम (Sikkim), ओडिशा (Odisha), असम (Assam), मेघालय (Meghalaya), अरुणांचल प्रदेश (Arunachal pradesh), मणिपुर (Manipur) सहित पूर्वोत्तर के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम
दिल्ली और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहने के आसार हैं. कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है. अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा. शनिवार को दिल्ली में लगभग 3.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. शनिवार को अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री रहा था जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक था. वहीं न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री दर्ज किया गया था. ये सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक था.