Weather Update: दिल्ली सहित इन राज्यों में कड़ाके की ठंड, जानिए कब मिलेगी राहत
मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में रविवार सुबह सफदरजंग इलाके में न्यनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस और पालम में 3.2 डिग्री सेल्सियस रहा. रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को दिल्ली और NCR सहित आसपास के इलाकों में दिन काफी ठंडा रहेगा.
मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में रविवार सुबह सफदरजंग इलाके में न्यनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस और पालम में 3.2 डिग्री सेल्सियस रहा. रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को दिल्ली और NCR सहित आसपास के इलाकों में दिन काफी ठंडा रहेगा. कई जगहों पर शीतलहर चलेगी. ऐसे में दिन में कड़ाके की ठंडी महसूस की जाएगी. दिन में अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 04 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है.
इन राज्यों में रहेगा घना कोहरा
मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), चंड़ीगढ़ (Chandigarh), दिल्ली (Delhi), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), राजस्थान (Rajasthan) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई हिस्सों में रविवार को दिन काफी ठंडा महसूस किया जाएगा. कुछ जगहों पर शीतलहर भी दर्ज की जाएगी.
इन राज्यों में रहेगा घना कोहरा
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा, चंड़ीगढ़, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और बिहार में 29 और 30 दिसम्बर को सुबह के समय घना कोहरा रहने की संभावना है.
दिल्ली में टूटा ठंडी कर रिकॉर्ड
देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी का सितम बढ़ता ही जा रहा है. राजधानी के लोधी रोड में शनिवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 1.7 डिग्री पर पहुंच गया है. शनिवार को सर्दी ने राजधानी में पिछले 118 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सम विभाग (IMD) के मुताबिक, शनिवार की सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली के सफदरजंग इलाके में न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था. वहीं, पालम में 3.1 डिग्री, लोधी रोड में 1.7 डिग्री और आया नगर में 1.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
ठंड से मिलेगी राहत
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ 30 दिसम्बर से सक्रिय हो रहा है. इस पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव के चलते एक तरफ जहां पहाड़ों में बर्फबारी की संभावना है वहीं उत्तर और मध्य भारत के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की जाएगी. हालांकि मौसम में इस बदलाव से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिलेगी. आसमान में बादल छाए रहने से तापमान में वृद्धि होगी.