मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक अगले कुछ दिन उत्तरा भारत के ज्यादातार हिस्सों, खासतौर पर पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), चंड़ीगढ़ (Chandigarh ), दिल्ली (Delhi), और राजस्थान (Rajasthan) में शीतलहर महसूस की जाएगी. ठंडी हवाएं चलने वे ठिडुरन महसूस की जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां घना कोहरा रहेगा

रिपोर्ट के मुताबिक meteorological conditions को देखते हुए अगले कुछ दिन पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंड़ीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, असम, मेघालय और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा रहेगा. राजस्थान में भी अगले पांच दिनों तक सुबह के समय घना कोहरा रहने की संभावना बनी हुई है.

इन राज्यों में हो सकती है बारिश

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से पर एक चक्रवाती सर्कुलेशन बना हुआ है. साथ ही अरब सागर और इंडियन ओशियन से लगे कुछ हिस्से में एक कदम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके चलते अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश, विदर्भ और आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है. मौसम में इस बदलाव से इन इलाकों में ठंड बढ़ेगी.

24 दिसम्बर को गिर सकते हैं ओले

24 दिसम्बर को पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरने की भी संभावना बनी हुई है. ऐसे में इन इलाकों में अगर ओले गिरते हैं तो फसलों को भी काफी नुकसान पहुंच सकता है.

दिल्ली में काफी ठंडा रहेगा दिन

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में काफी ठंड रहने वाली है. सुबह के समय घना कोहरा रहेगा. वहीं दिन में हवा चलने से ठंड ज्यादा महसूस की जाएगी. अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सिसय और न्यूनतम तापमान 06 डिग्री के करीब रहेगा.