Weather Update: इन राज्यों में बढ़ेगी सर्दी, पहाड़ों में हुई जबरदस्त बर्फबारी
मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक एक उत्तरी पाकिस्तान और जम्मू कश्मीर पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इस पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते पहाड़ों में अच्छी बर्फबारी हो रही है. मौसम में इस बदलाव से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ेगी.
मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक एक उत्तरी पाकिस्तान और जम्मू कश्मीर पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इस पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते पहाड़ों में अच्छी बर्फबारी हो रही है. वहीं रविवार को पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. पहाड़ों में बर्फबारी के चलते अगले कुछ दिनों में मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ेगी.
इन राज्यों में छाया रहेगा घना कोहरा
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश (U.P), मध्य प्रदेश (M.P), राजस्थान (rajasthan), बिहार (Bihar), ओडीशा (odisha), पश्चिम बंगाल (west bengal), सिक्किम (sikkim), असम (Assam), मेघालय (meghalaya), नागालैंड (nagaland) और (manipur) में सुबह और रात को घना कोहरा होने की संभावना है.
दिल्ली में बारिश की संभावना
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में रविवार को सुबह के समय घना कोहरा रहेगा. अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 07 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है. सोमवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में आसमान में बादल रहेगे. कुछ जगहों पर पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव के चलते बारिश होने की भी संभावना है. मौसम में इस बदलाव से तापमाना में कमी आएगी और ठंड बढ़ेगी.
पहाड़ों में भारी बर्फबारी
पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से साल की शुरुआत से ही पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में शनिवार को जबरदस्त बर्फबारी हुई. इस बर्फबारी की वजह से पहाड़ों पर ठिठुरन बढ़ने के साथ मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट आई है. रोहतांग दर्रे सहित मनाली के पहाड़ों पर लगभग एक फीट बर्फ जम गई है. वहीं शिमला में भी लगभग 06 इंच बर्फबारी हुई है. भारी बर्फबारी से तापमान शून्य तक पहुंच गया है. वहीं पहाड़ों में घूमने आए पर्यटकों में इस बर्फबारी से काफी उत्साह है.