मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) अफ्गानिस्तान से लगे हुए इलाकों में बना हुआ है. इसके चलते जम्मू (Jammu) और कश्मीर (Kashmir) सहित कुछ पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना बनी हुई है. वहीं कुछ जगहों पर बारिश भी दर्ज की जाएगी. 11 से 13 फरवरी के बीच हिमांचल प्रदेश के कुछ इलाको में भी बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है.
 
इन राज्यों में चलेगी शीतलहर
पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव के चलते पहाड़ों में जहां बर्फबारी होगी वहीं इस उत्तर भारत के कुछ मैदानी इलाकों में इससे ठंड बढ़ेगी. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh),  पंजाब (Punjab), बिहार (Bihar), झारखंड (Jharkhand) और ओडिशा (Odisha) में अगले 48 घंटों में शीतलहर दर्ज की जा सकती है. वहीं पंजाब, हरियाणा, चंड़ीगढ़ और ओडिशा में अगले 24 घंटे में घना कोहरा भी देखा जा सकता है.
 
चलेंगी तेजी हवाएं
मैसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मुन्नार की खाड़ी में अगले 24 घंटे में 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से हवा चलने की संभावना है. ऐसे में मौसम विभाग ने इस इलाके के लिए अलर्ट जारी किया है.
 
 

 
दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को आसमान साफ रहेगा. सुबह के समय घना कोहरा रह सकता है. अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यनूतम तापमान 06 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है. सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 21.9 डिग्री सेल्सियस रहा. ये सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 06 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से 04 डिग्री सेल्सियस कम है.