मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार 06.01.2020 को जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir), हिमांचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कई जगहों पर भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है. वहीं उत्तराखंड (Uttarakhand), पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), चंड़ीगढ़, दिल्ली (Delhi) और राजस्थान में भी बारिश की संभावना बनी हुई है. कुछ जगहों पर ओले भी गिरने की संभावना है.

मौसम में इस बदलाव से बारिश के आसार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग के मुताबिक एक पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. साथ ही अरब सागर से बड़े पैमाने पर नमी आने और राजस्थान के ऊपर एक चक्रवाती सर्कुलेशन बनने से उत्तर भारत के कई हिस्सों में तेज बारिश और ओले गिरने की संभावना बनी हुई है. अगले तीन दिनों तक ये स्थिति बनी रहेगी.  

इन राज्यों में छाया रहेगा घना कोहरा

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर भारत के ज्यादातर मैदानी इलाकों खासतौर पर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में सुबह और शाम को घना कोहरा रहेगा.

दिल्ली में बारिश के आसार

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में सोमवार को घना कोहरा रह सकता है. अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा. 07 और 08 जनवरी को दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज बारिश के साथ ओले गिरने की भी संभावना बनी हुई है.

 

पहाड़ों में अच्छी बर्फबारी

पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में शनिवार को जबरदस्त बर्फबारी हुई. इस बर्फबारी की वजह से पहाड़ों पर ठिठुरन बढ़ने के साथ मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट आई है. रोहतांग दर्रे सहित मनाली के पहाड़ों पर लगभग एक फीट बर्फ जम गई है. वहीं शिमला में भी लगभग 06 इंच बर्फबारी हुई है. भारी बर्फबारी से तापमान शून्य तक पहुंच गया है. वहीं पहाड़ों में घूमने आए पर्यटकों में इस बर्फबारी से काफी उत्साह है.