Weather Update: मौसम का बदलेगा मिजाज! दिल्ली-NCR, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, मध्य प्रदेश, गुजरात, अहमदाबाद समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, यहां जानिए आपके शहर का हाल.
Weather Update: देश में ऐसे कई राज्य हैं जहां गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिली है. ऐसे में कुछ राजयों के लिए आने वाले 5 दिन अच्छे मौसम के संकेत लेकर आए हैं. बता दें मौसम विभाग के अनुसार, 16 अगस्त, 2022 को कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं मध्य प्रदेश, दिल्ली-NCR, महाराष्ट्र, हरियाणा समेत कई राज्यों में हल्की बारिश हो रही है.
दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मिनिमम टेंपरेचर 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि मैक्सीमम टेंपरेचर 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश के आसार हैं, तो गुजरात और अहमदाबाद के कई इलाकों में गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है.
IMD की तरफ से जारी डेटा के अनुसार, मध्य प्रदेश के भोपाल में आज बारिश हो सकती है, जहां पूरी दिन बादल छाए रहेंगे. भोपाल का मिनिमम टेंपरेचर 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि मैक्सीमम टेंपरेचर 27 डिग्री रहेगा. चंडीगढ़ में आज का मिनिमम टेंपरेचर 26 डिग्री और मैक्सीमम टेंपरेचर 35 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं.
यहां जानें अपने शहर का हाल
शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
दिल्ली 26.0 34.0
श्रीनगर 19.0 27.0
अहमदाबाद 25.0 31.0
भोपाल 23.0 27.0
चंडीगढ़ 26.0 35.0
देहरादून 24.0 33.0
जयपुर 23.0 28.0
शिमला 18.0 28.0
मुंबई 25.0 31.0
लखनऊ 27.0 32.0
गाजियाबाद 25.0 29.0
जम्मू 26.0 33.0
लेह 13.0 27.0
पटना 27.0 33.0
वहीं पहाड़ी राज्यों की बात करें, तो वहां का मौसम बेहद शानदार है, लगाकर वहां बारिश हो रही है. देहरादून में आज का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. गरज के साथ तेज बारिश की संभावना है. उत्तराखंड के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. जम्मू की बात करें तो यहां भी आज हल्की बारिश होगी. यहां का मिनिमम टेंपरेचर 26 डिग्री और मैक्सीमम टेंपरेचर 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
दिल्ली में कैसे रहेगा मौसम
दिल्ली में आज पूरे दिन हल्की बारिश होगी. अगर आने वाले 5 दिनों की बात करें, तो 16 अगस्त से लेकर 20 अगस्त तक लगातार बारिश होगी. 18 अगस्त को गरज के साथ और बाकि दिन हल्की और तेज बारिश के आसार हैं. आज का मिनिमम टेंपरेचर 26.0 डिग्री और मैक्सीमम टेंपरेचर 34.0 रहेगा.
यूपी के लखनऊ में आज का मिनिमम टेंपरेचर 27 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि मैक्सीमम टेंपरेचर 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आसमान में बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा, बिहार के कई जिलों में आज बारिश के आसार हैं.